New Honda SP160 Price,Maileage,Top speed,Full Detail in hindi 2023 अभी हाल ही में होंडा कंपनी ने अपनी 162 सीसी की बाइक लॉन्च की है जिसमें कंपनी ने बेहतरीन फीचर का ऑफर दिया है| साथ में अच्छी माइलेज वह भी कम प्राइस में अगर आप एक नेकेड बाइक लेना चाहते हैं जिसमें भरपूर माइलेज के साथ-साथ कम प्राइस हो तो आपके लिए यह बाइक बेस्ट साबित हो सकती है,
इस बाइक की जितनी अधिक बात की जाए उतना ही काम है नेकेड के साथ-साथ आपको स्पोर्टी डिजाइन मिलता है जिससे जो यंग लड़के हैं उनके लिए स्कूल जाने या फिर ऑफिस जाने के लिए साथ में अगर कोई बिजनेस करते हैं तो भी यह बाइक आपके लिए परफेक्ट रहेगी|
अच्छी खासी टॉप स्पीड मिलती है अपाचे पल्सर सबको भूल जाएंगे इस बाइक को देखने के बाद अपने सिमिलरबाइकों में जैसे -Yamaha FZ, Suzuki Gixxer, Bajaj Pulsar P150, TVS Apache RTR 160 2V, Hero Xtreme 160R, Bajaj Pulsar NS160 इन सभी को कड़ी टक्कर देने वाली है|
Honda sp 160 Price Comper To other bike price Tvs, Yamaha 160
होंडा एसपी 160 सीसी के प्राइस की बात करें तो इस बाइक की प्राइस 117000 एक्स शोरूम प्राइस है वहीं अगर आप टीवीएस यामाहा की 160 सीसी की बाइक अगर खरीदने हैं तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे जैसे कि टीवीएस अपाचे 160 में आपको 119000 एक्स शोरूम देने पड़ते हैं|
वहीं यामाहा कंपनी की यामाहा एमटी 15 जिसकी प्राइस 171000 एक्स शोरूम है तो प्राइस कंपैरिजन में देखा जाए तो होंडा एसपी 160 सीसी और बैकों की अपेक्षा कीमत में बेहतर देखने को मिलेगी 162 सीसी इंजन के साथ स्पोर्टी लुक जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षित करने वाली है चलिए जानते हैं इसके अन्य फीचर के बारे में जैसे की टॉप स्पीड माइलेज क्या मिलने वाला है आपको देर ना करते हुए चलिए शुरू करते हैं|
Honda sp 160 Top speed & Maileage
एसपी 160 की अगर Top speed और Maileage की बात करें तो इस बाइक में आपको 162 सीसी इंजन के साथ-साथ 115 तक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है जो की काफी हद तक 160 सीसी में इतनी टॉप स्पीड हमारे हिसाब से थोड़ी सी कम है वहीं अगर माइलेज की बात की जाए तो आपको 50 तक की माइलेज देखने को मिल सकती है|
माइलेज के अनुसार इसकी टॉप स्पीड को कंपेयर करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि ठीक-ठाक टॉप स्पीड मिलती है अगर इसमें आपको 35 से 40 तक की माइलेज मिलती तो 115 तक की टॉप स्पीड मिलती तो आपको ऐसा लगता कि या तो टॉप स्पीड खराब है या फिर मिलेगे दोनों में से एक चीज आपको बेहतर मिलता है वह है इसका माइलेज तो अगर आप माइलेज के लिए कोई बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको स्पोर्टी लुक मिले तो आपके लिए यह बाइक बेहतर है|
Sp 160 Engine Detail
एसपी 160 में आपको 162.71cc, Air Cooled, 4 Stroke, SI Engine मिलता है जो की Maximum Power-13.2 HP @ 7500 rpm,Maximum Torque-14.5 Nm @ 5500 rpm जनरेट करता है इसमें आपको Bore 57.3 mm,Stroke-63.0 mm देखने को मिलेंगे 5 गियर मिलते हैं और सबसे अच्छी बात यह बाइक bs6 फेस टू अपडेट के साथ E20 अब पेट्रोल से चलेगी और साथ में आपको obc2 अपडेट भी मिलता है जो की सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करती है|
Honda sp 160 Feature & Specs New Honda SP160 Price,Maileage,Top speed,Full Detail in hindi 2023
बात करें इस बाइक के फीचर की तो इसमें आपको bs6 अपडेट वाले सारे फीचर मिलते हैं जैसे की Advanced Digital Instrument Console, Engine Stop Switch, Hazard Switch, Bold LED Headlight, Aerodynamic Under Cowl, Petal Disc Brake, Bold Tank Design. सिंगल चैनल एब्स मिलता है|
एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सस्पेंशन के लिए इसमें Front Suspension-Telescopic Forks,Rear Suspension-Monoshock दिया गया है स्पेसिफिकेशन के लिए इसमें आपको Ground Clearance-177 mm,Seat Height-796 mm,
Wheelbase-1347 mm, Weight-139 kg,Fuel Tank Capacity-12 litres,Seat Length-594 mm,Front Tyre-80/100-17 M/C 46P,Rear Tyre-130/70-17 M/C 62P 17 इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं मीटर की बात करें तो इसमें आपको सभी मीटर डिजिटल में मिलते हैं|
Read More
1 thought on “New Honda SP160 Price,Maileage,Top speed,Full Detail in hindi 2023”