Honda Launched New Repsol Edition With Dio 125,Hornet 2.0 होंडा कंपनी ने अपनी एक बाइक और एक स्कूटर को रेप्सोल एडिशन में लॉन्च कर दिया है होंडा हॉरनेट 2.0 को और होंडा डियो स्कूटर को दोनों स्कूटर मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार हो गए हैं|
लुक और डिजाइन इतना खूबसूरत दिया गया है कि देखते ही लोगों को पसंद आने वाला है परफॉर्मेंस आप पहले से जानते हैं कोई नया स्कूटर नहीं है केवल नई अपडेट आई है नए कलर नए डिजाइन देखने को मिलेंगे लुक और डिजाइन से पूरे इंडिया में फेमस हो जाएगा.
आप भी अगर कोई बाइक या स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए होंडा हॉरनेट 2.0 और स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो होंडा डीआईओ एक बेहतर विकल्प हो सकता है इस बाइक और स्कूटर को एक बार आपको जरुर चेक करना चाहिए हो सकता है,
आपके हिसाब से इसमें फीचर और माइलेज मिल जाए लुक और डिजाइन आपको भी पसंद आए एक बार जरूर देखना चाहिए इस बाइक और स्कूटर में i20 अपडेट OBD2 की अपडेट के साथ लांच किया गया है नया अपडेट हुआ है तो प्राइस में जरूर अंतर आएगा ही लेकिन बहुत ज्यादा का अंतर देखने को नहीं मिलेगा जैसे कि होंडा हॉरनेट 2.0 आपको 104000 में मिल रही थी,
Honda Launched New Repsol Edition With Dio 125,Hornet 2.0
अब इसका प्राइस रिप्सोल एडिशन में 1000 ज्यादा बढ़ा दिया गया है जिससे अब इसका प्राइस आपको 105000 तक देखने को मिल सकता है वही बात करें होंडा डीआईओ स्कूटर की तो इसमें आपको प्राइस में ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा जैसे कि पहले यह स्कूटर आपको 83000 की कीमत पर मिल रहा था,
अब इसकी प्राइस लगभग 90000 रुपए तक देखने को मिल सकती है कीमत तो बढ़ाई है कंपनी ने लेकिन साथ-साथ इसके लोक को भी और ज्यादा बढ़ाया है पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने लगे हैं बाइक और स्कूटर आईए जानते हैं
इन बाइको के फीचर माइलेज और प्राइस के बारे में जिससे कि अगर आप होंडा हॉरनेट 2.0 और होंडा डीआईओ को खरीदने जाए तो आपको 2023 के फीचर और माइलेज की जानकारी पहले से हो सके देर ना करते हुए चलिए शुरू करते हैं
Honda Dio 125 Repsol Edition Price Maileage Feature 2023
होंडा डीआईओ पहले 110 सीसी में आता था कुछ कारण बस इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था अब यही स्कूटर 125 सीसी में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको इंजन 123.92cc इंजन 8.2 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
जिसमें आपको लगभग 40 तक की माइलेज देखने को मिल सकती है वही बात करें टॉप स्पीड की तो 90 प्लस टॉप स्पीड मिल सकती है बहुत ही खास फीचर के साथ इसे लॉन्च किया गया है तो अगर आपके बजट में यह स्कूटर है तो आपको एक बार शोरूम पर जाकर जरूर चेक करना चाहिए,
Honda Hornet 2.0 Repsol Edition Price Maileage Feature 2023
Hornet 2.0 Repsol Edition इस बाइक की बात करें तो यह बाइक इसमें आपको नए स्टाइल के साथ डुएल टोन कलर मिलते हैं बात करें इस बाइक के इंजन की तो इसमें आपको 184.4cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से 17 bhp की पावर और 15.9 Nm का टॉर्क मिलता है।
परफॉर्मेंस की बात करें इस इंजन की तो अभी तक की 200 सीसी की बाइको से बेहतर इस इंजन में आपको मिलने वाला है होंडा हॉरनेट 2.0 के अगर माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको लगभग 35 से 40 तक की माइलेज देखने को मिल सकती है,
वही बात करें टॉप स्पीड की तो लगभग आपको 110 से 120 तक की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी जो की 184 सीसी इंजन के साथ इतनी माइलेज और टॉप स्पीड मायने रखती है होंडा की बाइको में खास करके माइलेज कम देखने को नहीं मिलती है भले ही एक दो फीचर कम मिले लेकिन बात करें इसके फीचर की तो स्लिपर क्लच, पेटल डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल एबीएस, फुल एलईडी लाइटिंग जैसी सुविधा दी गई है,