Honda launched its luxury motorcycle Honda Gold Wing Tour DCT 2023 होंडा ने लांच किया अपनी लग्जरी मोटरसाइकिल जहां तक लक्जरी टूरिंग मोटरसाइकिलों की बात है तो होंडा की गोल्डविंग रेंज विचित्र में से एक है। टूरर और बैगर-स्टाइल मोटरसाइकिल दोनों की विशेषताओं के साथ, गोल्डविंग टूर गोल्डविंग रेंज का फुल-फैट संस्करण है। क्योंकि HMSI इसे CBU रूट के जरिए भारत ला रहा है,
होंडा कंपनी अपनी इस लग्जरी मोटरसाइकिल में भले ही गोल्डविंग रेंज में बैगर की विशेषताएं हैं, होंडा ने इसे कभी बैगर नहीं कहा। कंपनी उन्हें लक्जरी टूरर के रूप में संदर्भित किया करती रहती है और गोल्डविंग टूर इस मॉडल में सबसे शानदार है। भारत को केवल गोल्डविंग टूर मिलता है और यह शानदार क्रॉस-कॉन्टिनेंट टूर के बाइक राइडर के लिए उपयुक्त है। होंडा की इस बाइक में आपको एकमात्र कलर ऑप्शन मिलता है जो की ग्रेफाइट ब्लैक रंग के साथ लांच कर रही है।
Honda launched its luxury motorcycle Honda Gold Wing Tour DCT 2023
होंडा की इस लग्जरी मोटरसाइकिल के कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत जो कि अभी तक की सभी बाइकों की कीमतों से कहीं ज्यादा प्राइस रखी है 2023 में इस मोटरसाइकिल की कीमत लगभग Honda Gold Wing Tour DCT price- Rs 39.20 lakh (ex-showroom). मिल सकती है,
वही ऑन रोड प्राइस की बात करें तो on road price -Rs 45.12 lakh in india 2023 जिन लोगों ने अभी तक ज्यादा कीमत की बाइक नहीं खरीदी है उनके लिए यह बाइक नहीं है हर आदमी के बस की बात नहीं है इस बाइक को खरीदना इस बाइक की कीमत को रोल्स-रॉयस कर की तरह ही है|
केवल शौकीन लोग ही इसे खरीदेंगे जिनको बाइकों का शौक है या फिर जो लोग टूर करते हैं उनके लिए यह बाइक बहुत ही शानदार होने वाली है आपको यह बाइक कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं,
Honda Gold Wing Tour DCT Engine Detail
बात करें इस बाइक के इंजन डिटेल की तो इसमें आपको 1833cc, Liquid-Cooled, 4-Stroke, 24-Valve, SOHC Flat-6 Engine मिलने वाला है जो की Maximum Power-124 HP @ 5500 rpmMaximum Torque-170 Nm @ 4500 rpm जनरेट करता है,बोर और स्ट्रोक 73 mm है,
जिससे इस बाइक में आपको भयंकर पिकअप के साथ-साथ इंजन परफॉर्मेंस गजब की मिलने वाली है इंजन को ठंडा करने के लिए कूलिंग सिस्टम लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे यह इंजन अधिक टॉप स्पीड में भी गरम कम होगा फ्यूल सिस्टम के लिए इस बाइक में आपको PGM-FI Electronic Fuel Injection मिलता है,
Honda Gold Wing Tour DCT Top speed Maileage Feature 2023
बात करें इस बाइक के टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 230 तक की लगभग टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है वहीं अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको लगभग 14 से 15 तक की माइलेज देखने को मिल सकती है बात करें इस बाइक के फीचर की तो इसमें आपको 7-inch Full-Colour TFT Liquid Crystal Display Screen, Bluetooth Connectivity,
Apple CarPlay and Android Auto, USB Type-C Sockets, Cruise Control with TBW and Riding Modes, All LED Lighting with Dual LED Fog Lights, Extended Electric Screen, Trunk Capacity From 5O to 61L. इसके साथ-साथ आपको डुएल चैनल एब्स देखने को मिलेगा सभी मीटर आपको डिजिटल में देखने को मिलेंगे,
Honda Gold Wing Tour DCT Specs
स्पेसिफिकेशन के लिए इस बाइक में आपको Ground Clearance 130 mm,Seat Height 745 mmWheelbase-1695 mm,Kerb Weight-390 kg,Fuel Tank Capacity 21.1 litres,Engine Oil Capacity-5.6 litres,Trunk-50 litres बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको
Front Brake 320mm x 4.5mm Dual Hydraulic Disc with 6-Piston Calliper, Floating Rotors and Sintered Metal Pads,Rear Brake-316mm x 11mm Ventilated Disc with 3-Piston Calliper and Sintered Metal Pads वही टायर साइज की बात करें तो इसमें आपको Front Tyre-130/70-R18 M/C 63H,Rear Tyre-200/55-R16 M/C 77H देखने को मिलेगा,
1 thought on “Honda launched its luxury motorcycle Honda Gold Wing Tour DCT 2023”