Honda sp125 Sports Edition Launch 2023 with new style 125 सीसी बाइक होंडा का जलवा जारी है होंडा कंपनी ने अपनी होंडा एसपी 125 सीसी को अब सपोर्ट एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया है| होंडा एसपी पहले से ही ज्यादा फेमस रही है और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है|
जो लोग कम प्राइस में ज्यादा वाली माइलेज पसंद करते हैं | उनको होंडा एसपी ज्यादा पसंद आती है और यही कारण है कि होंडा कंपनी ने अपनी एसपी 125 सीसी को नए मॉडल नए डिजाइन नया लुक कंपनी ने इसमें ग्राफिक को चेंज कर दिया है| जिससे यह बाइक अब और भी खूबसूरत लगने लगी है |
जैसे टीवीएस कंपनी ने अपनी टीवीएस राइडर को ब्लैक पैंथर के रूप में पेश किया था और हीरो कंपनी ने अपनी ग्लैमर को एक्सट्रैक्ट के रूप में पेश किया था जो भाई के ज्यादा फेमस हो जाती हैं कंपनी उनको नए-नए अंदाज में पेश करने लगते हैं जिससे लोगों का ध्यान आकर्षित हो जाता है जो कि कस्टमर के लिए फायदेमंद भी है और नुकसानदायक भी है|
Honda sp125 Sports Edition Launch 2023 with new style
जो लोग होंडा एसपी 125 सीसी को खरीद लिए हैं bs6 E20 अपडेट वाली बाइक अगर आपके पास है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है और नहीं भी है तो इतना जल्दी कुछ बदलाव होने वाला नहीं है आने वाली होंडा एसपी 125 स्पॉट एडिशन में आपको E20 अपडेट के साथ-साथ OBD2 का भी अपडेट मिलेगा,
जिससे आने वाले समय में अगर ईंधन में कुछ चेंज होता है तो आपको बाइक बदलने जैसी समस्या नहीं रहेगी अपडेट के बाद होंडा एसपी 125 सीसी में आपको प्राइस में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है दो से ₹4000 की ज्यादा लागत में मिल सकती है क्या इस बाइक में कुछ और बदलाव हुए हैं|
आगे जानेंगे हम यह सारी जानकारी के बारे में जिससे कि अगर आप इस बाइक को खरीदने वाले हो तो आपको कंप्लीट डिटेल मिल पाए हमारा उद्देश्य है हर आदमी को उचित जानकारी दी जाए जिससे कि बाइक संबंधित परेशानी का सामना न करना पड़े,
Honda sp125 Sports Edition Price 2023|Honda sp125 Sports Edition Launch 2023 with new style
होंडा एसपी के बदलाव के बाद इसकी कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको लगभग 91 हजार एक्स शोरूम प्राइस में मिल सकती है बात करें इसके पुराने मॉडल के बारे में जो कि अभी हाल में ही लॉन्च हुआ था उसकी प्राइस आपको लगभग 89 हजार रुपए देखने को मिलती थी तो प्राइस में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा,
Honda sp125 Sports Edition Maileage & Top speed
बात करें इस बाइक के माइलेज की तो इसमें आपको 60 प्लस माइलेज देखने को मिल सकती है वहीं पुराने मॉडल में भी आपको 60 प्लस माइलेज मिलती थी तो माइलेज से भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है बात करें इस बाइक के टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 100 से 105 तक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है|
125cc की कोई भी बाइक हो आपको 100 से ऊपर की टॉप स्पीड बहुत कम ही बाइक में देखने को मिलेगी कुछ बाइकों में 90 से 100 तक मिलती है टॉप स्पीड वहीं किसी बाइक में आपको 100 से 110 तक की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है इससे ज्यादा हाई स्पीड बाइक अगर आपको लेनी है तो आपको 200 सीसी तक की बाइक खरीदना पड़ेगा,
Honda sp125 Sports Edition Engine Feature & Colour
इंजन डिटेल की बात करें तो इस बाइक में आपको पहले वाला ही इंजन देखने को मिलेगा जैसे की 124cc, Single Cylinder, Air Cooled, 4-Stroke, SI Engine इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा बात करें इस बाइक के फीचर की तो इसमें आपको जो पुराने मॉडल में फीचर मिलते थे,
वही फीचर देखने को मिलेंगे फीचर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है थोड़ा बहुत चेंज देखने को मिल सकता है जैसे की Programmed Fuel Injection, CBS with Equalizer, Honda’s Enhanced Smart Power Technology, 5-Speed Gearbox, Engine Start/Stop Switch,
Integrated Headlight/Pass Light Switch, All-Digital Console मिलता है, कलरऑप्शन की बात करें तो इस बाइक में आपको पहले आपको चार कलर ऑप्शन मिलते थे वहीं अब आपको दो कलर ऑप्शन और Decent Blue Metallic and Heavy Grey Metallic देखने को मिलेंगे यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं,