New Honda Bike CB200X ,maileage, Feature,Launch2023With Killer Price होंडा कंपनी की नई बाइक Honda CB200X लॉन्च कर दी गई है| यह एक कंयूटर श्रेणी की बाइक है जो की बहुत ही कम प्राइस में लॉन्च की गई है 147000 की प्राइस में लॉन्च की गई है,
नए फीचर के साथ नया लुक और डिजाइन देखने को मिलता है, यह बाइक bs6 कंप्लेंट के साथ obd2 का पालन करती है| जिससे इस बाइक में आपको प्रदूषण बहुत ही कम देखने को मिलेगा,अगर आप एक 200 सीसी की बाइक खरीदना चाहते हैं, तो होंडा कंपनी की यह बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती है|
इस बाइक का लुक इस तरह से डिजाइन किया गया है,जैसे कि एडवेंचर बाइक में देखने को मिलता है, अब इसमें आपको दोनों चीज मिल जाएगी| जैसे कि इसका एडवेंचर लुक उसके साथ-साथ अच्छी खासी माइलेज टॉप स्पीड और सबसे अच्छी बात कम प्राइस में मिलती है| 100 या 110 सीसी की बाइक अगर आप खरीदते हैं तो आपको लगभग ऑन रोड प्राइस 90 से ₹100000 तक देना पड़ता है |
Honda CB200X Price 2023
होंडा कंपनी आपको 147000 की एक्स शोरूम कीमत पर 200 सीसी की बाइक दे रही है,बिल्कुल नए अपडेट के साथ हमारे हिसाब से 200 सीसी की बाइक अगर आप लेना चाहते हैं, तो यह बाइक आपके लिए बहुत ही खास हो सकती है|
आईए जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल जैसे की माइलेज फीचर और क्या-क्या नया मिलता है, इस बाइक में आपको जिससे कि अगर आप इस बाइक को खरीदने जाएं तो आपको इस बाइक की पूरी जानकारी पहले से हो सके देर ना करते हुए चलिए शुरू करते हैं|
CB200X Maileage
बात करें इस बाइक की माइलेज की तो इसमें आपको 40 से 45 तक की माइलेज सही राइडिंग पर इसकी माइलेज बढ़ जाएगी,45 तक कंपनी सर्टिफाइड करती है,कंपनी के कुछ कंडीशन होते हैं| अगर आप उनको फॉलो करते हैं|तो इससे भी बैटर माइलेज आपको मिल सकती है,
एडवेंचर बाइक में इससे ज्यादा माइलेज की कल्पना नहीं की जा सकती है|अगर आपको मिलती है,तो बहुत अच्छी बात है,अगर आप ज्यादा माइलेज की बाइक चाहते हैं|तो आपको 100 से 110 सीसी की बाइक खरीदना चाहिए 200 सीसी और 400 सीसी की बाइक ओं का ख्याल अपने दिल से निकाल देना चाहिए,
Honda CB200X top speed
184 सीसी इंजन के साथ यह बाइक पहाड़ी इलाकों एवं पथरीले रास्तों पर चलने के लिए बनाई गई है,बात करें इसके टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 130 तक की लगभग Top speed मिलती है,यह बाइक अपने सिमिलर बाइकों में जैसे-Bajaj Pulsar NS200, KTM Duke 200, Benelli TNT 200 TVS Apache RTR 200, जैसी बाइकों को देती है|
कड़ी टक्कर जिसके कारण लोग ज्यादा उत्साहित होते हैं| इसको खरीदने के लिए खास करके जो पहाड़ी क्षेत्र के हैं| उनके लिए यह बाइक बेस्ट रहती है हौंडा कंपनी माइलेज के कारण काफी प्रसिद्ध है लोगों के प्रति इस कंपनी का विश्वास है और यही कारण है जो इस कंपनी की बाइक मैं आपको माइलेज देखने को मिलेगी,वह माइलेज शायद ही किसी कंपनी में आपको देखने को मिलेगी,
Cb200 x Specs & Faeture
बात करें इस बाइक के स्पेक्स की तो Speedometer-Digital,Tachometer-Digital,Trip Meter-Digital,Odometer-DigitalClock-DigitalSeat Height 810 mm,Ground -Clearance-167 mm,Wheelbase-1355 mm,Kerb Weight-147 kg,Fuel Tank Capacity-12 litres
सिंगल चैनल एबीएस के साथ आने वाली यह बाइक फीचर से भरपूर है|सस्पेंशन के लिए इसमें Front Suspension Golden USD Forks,Rear Suspension-Monoshock मिलता है|और Front Brake 276mm Single Disc,Rear Brake-220mm Single Disc-Front Tyre-110/70-17 M/C 54S
Rear Tyre-140/70-17M/C 66S,Front Wheel-17-inch,Rear Wheel-17-inch जैसे फीचर देखने को मिलते हैं|
Honda CB200X Engine Detail (New Honda Bike CB200X ,maileage, Feature,Launch2023With Killer Price)
इंजन डिटेल की बात करें तो इस बाइक में आपको 184.4cc, Air-Cooled, 4-Stroke, SI Engine लगाया गया है,जोकि Maximum Power-17 HP @ 8500 RPM,Maximum Torque-16.1 Nm @ 6000 RPM जनरेट करता है जिससे इस बाइक के इंजन की परफॉर्मेंस पहाड़ी क्षेत्रों के लिए और बढ़ जाती है|
Bore-61.0 mm,Stroke-63.0 mm दिया गया है,एयर कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ इसमें आपको पांच गैर देखने को मिलेंगे,