Yamaha MT-15 Version 2.0 Features 2023
यामाहा कम्पनी ने अपने सभी दोपहिया 150 cc वाहनों को लेटेस्ट फीचर्स के साथ और नए कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया है।बात करे Yamaha MT-15 Version 2.0 Features 2023 मे हालांकि,इनके अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडलों के समान ही होंगे। इंजन मे क्या बदलाव हुआ कौन से कलर आपको मिलते है प्राइस क्या है अपडेट मॉडल के सभी जानकारी के लिए नीचे पढ़े
Yamaha MT-15 Version 2.0 Features
यामाहा MT-15 के 2023 वर्जन में विजुअल और मैकेनिकल अपडेट सहित कई बदलाव किए गए हैं
MT-15 V2 डीलक्स मॉडल को ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ लॉन्च किया गया है।
इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद
अलग दिखने वाला शानदार हेडलाइट्स और ऐरो आकार के
मिरर दिए गए हैं। MT-15 v2.0 बाइक की तो
इसके अपडेट वाले वर्जन में डुअल चैनल ABS फीचर जोड़ा गया है.
बाकी अन्य फीचर जैसे वाई-कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,
कॉल अलर्ट, ईमेल और एसएमएस अलर्ट और स्मार्टफोन बैटरी स्थिति
जैसी सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया
Engine features
यामाहा एमटी 15 के इंजन की बात करे तो
लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, 155cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के
साथ वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) सिस्टम से तैयार किया गया है। ,
आपको इसमे ज 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
यह इंजन 10,000rpm पर 18.24hp की पावर और 14.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इनमें अपडेटेड इंजन भी जोड़े गए हैं, जो OBD-2 मानदंडों के साथ मिलेगा
अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, यूनी-लेवल सीट के साथ ग्रैब बार,
असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, एडवांस फुली डिजिटल LCD मीटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
MT-15 Price Mileage Colour
प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग Ex-Showroom Price
₹ 1,68,400 तक मिल सकती है
इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमे
आपको लगभग 45 से 50 तक कि माइलेज बिना रफ राइडिंग के मिल सकती है
कलर आप्शन की बात करे तो इसमे आपको 4 कलर्स आप्शन में मिलेगा.
जैसे सियान स्टॉर्म,
रेसिंग ब्लू,-ये भी पढ़े-Yamaha Fzx Bs6 Price Maileage Feature 2023
आइस फ्लू-वर्मिलियन
और मैटेलिक ब्लैक।
इसके कलर की वजह से इसकी सुन्दरता और अधिक बढ़ जाती है आपको स्पोर्टी लुक की फिलिंग मिलेगी है।
I love mt -15 v2 bike