New Pulsar 220F launch soon 2023
बजाज कम्पनी ने अपनी New Pulsar 220F launch soon 2023 को नए वर्जन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके डिजाईन से लेकर फीचर्स तक कई बड़े बदलाव किया हैं।
जिसको आपको जरूर जानना चाहिए आपको ऐ जानकर हैरानी होगी कि,
ये बाइक लगातार इन्डिया मे लगातार बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में बनी रही है।
उसके बाद कम्पनी ने कुछ समय तक इसे बंद कर दिया गया।
फिर से एक नए अवतार मे अब एक बार फिर से इस बाइक को नये वर्जन के साथ
लॉन्च करने की योजना मे है।आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह बाइक फरवरी लास्ट तक लॉन्च हो जाएगी
जो लोग पल्सर के फैन है वो थोड़ा वेट का कर ले आइए जानते है इसके प्राइस और फीचर के बारे मे
220F Features
इस बाइक के फीचर की बात करे तो इसमे आपको वी-आकार के
एलईडी हेडलाइट क्लस्टर, स्प्लिट सीट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और सेमी-फेयर्ड डिजाइन नए मॉडल में देखने को मिल सकते हैं।
और अन्य फीचर की बात करे तो आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और
पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, ब्रेकिंग के लिए मानक के रूप में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम और
हार्डवेयर सेटअप में एक डबल क्रैडल डाउन ट्यूब फ्रेम को रखा जा सकता है।
17-इंच के अलॉय व्हील्स, LED टेल लैम्प, सेमी डिजिटल कंसोल,
हैलोजन टाइप प्रोजेक्टर हेडलैम्प और 13 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है
Engine Capacity
इसमे आपको इंजन 220 cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन और यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 20.9 बीएचपी की पावर और 7,000आरपीएम पर 18.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
इस बाइक की स्पीड की बात करे तो 0 से 60 किमी की स्पीड
पकड़ने में 4.10 सेकंड का समय लगता है। वहीं यह 100 किमी की स्पीड पकड़ने में मात्र 0.6 सेकंड का समय लगता है।
Mileage And Price
इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यहा आपको 1 लीटर पेट्रोल पर लगभग 40 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है
इस बाइक को नया लुक देने के लिए-ये भी पढ़े-Yamaha MT-15 Version 2.0 Features 2023
इसमें नए ग्राफिक्स और नए क्रैश गार्ड को लगाया जा सकता है
यह बाइक ब्लू, लेजर ब्लैक और क्रोम ब्लैक जैसे कलर में उपलब्ध होगी।
प्राइस की बात करे तो यहा पुराने मॉडल की प्राइस 1.18 लाख रुपये थी.
वहीं आने वाले नए मॉडल की प्राइस 1.30 से 1.35 लाख रुपये हो सकती है.