काफी इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड ने मारी सुपर मीटियोर 650 की इंट्री लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आ गई है। Royal Enfield super meteor 650 इस बाइक को काफी समय से टेस्ट किया जा रहा था।
- नवंबर में सुपर मीटियोर बाइक को लोगों के सामने पेश भी किया गया था। अब खबर आ रही है कि इस शानदार बाइक को जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। जो लोग रायल ईनफिल्ड की बाइक पसंद करते हैं
- और लेने की सोचे थे तो उनका इंतजार अब खत्म हुआ आइए जानते है यह भी पढ़े-Best 150cc bike in india with best mileage bikeक्या फीचर और कितने प्राइस मे आपको मिलेगी सारी डिटेल्स के लिए बने रहे हमारी इस पोस्ट पे
Breaking system-
- रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटियोर बाइक में राइडर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।
- इसमें सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेट, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स हैं।
- ब्रेकिंग की बात करें तो आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं
- और आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर को पैक किया गया है
Super Meteor 650 price
- meteor 650 की प्राइस के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है
- लेकिन उम्मीद है
- कि इसे लगभग 3.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) में लांच किया जा सकता है
Royal Enfield Metero 650 Features
- इसके लुक की बात करे Metero 650 क इस क्रूजर बाइक में अपराइट राइडिंग
- पोजिशन, प्रॉपर रेट्रो डिजाइन, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, रियर टायर के लिए फेंडर, सर्कुलर LED हेडलाइट दी गई है।
इसके सीट में कोई ग्रैबरेल्ड नहीं दिए गए हैं। कुल मिला कर इसकी डिजाइन Meteor 350 से इंस्पायर्ड है। - इसके टैंक पर Royal Enfield की बैजिंग दी गई है। इसकी सबसे बड़ी हाईलाइट कास्ट-एल्युमिनियन स्विच क्यूब्स है
- जो किसी भी रॉयल एनफील्ड की बाइक में पहली बार दिया गया है।
Super Meteor 650 Engine
- इस बाइक के इंजन की बात करे तो यहा ट्विन्स के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है।
- इसमें आपको वही 648 सीसी का पैरेलल- ट्विन ऑयल/एयर- कूल्ड इंजन मिलता है,
- जो 7250 आरपीएम पर 47 bhp का मैक्सिमम पावर
- और 5650 आरपीएम पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा