मैटर ने किया बड़ा मैटर पेश हो गई गियर वाली इलेक्ट्रॉनिक बाइक ,इलेक्ट्रॉनिक बाइक की माँग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस मे नई नई कंपनिया बढ़ चढ़ के हिसा ले रही Matter कम्पनी ने किया बड़ा खुलासा लॉन्च किया अपनी Electric bike feature in Hindi मे सारी जानकारी मिलेगी
इस इलेक्ट्रिक बाइक में मैनुअल गियरबॉक्स का भी फीचर शामिल किया गया है.
साथ ही इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी फीचर दिया गया है आइए जानते हैं क्या है खास इस बाइक मे तो बने रहे हमारी इस पोस्ट पे
Matter Electric bike feature-
- इस बाइक में 5.0 kWh का लिक्विड-कूल्ड, बैटरी पैक दिया गया है
- बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 125-150 km तक की रेंज देगी
- फिलहाल मैटर एनर्जी ने इस बाइक की कीमतों और नाम का खुलासा नहीं किया है
- लेकिन इसके फीचर्स बाइक में द्वि-कार्यात्मक क्लास डी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,
- बॉडी-माउंटेड फ्रंट ब्लिंकर लाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल एलईडी टेल लैंप्स और प्रोग्रेसिव रियर ब्लिंकर्स हैं।
इसमें 4 जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और कॉल, संगीत, नेविगेशन और - उन्नत सवारी आंकड़ों के लिए एंड्रॉइड सॉफ़्टवेयर के साथ 7 इंच की टच स्क्रीन भी है।
5A चार्जर चलते-फिरते चार्ज करने की अनुमति देता है। यह भी पढ़े-Best 150cc bike in india with best mileage bike - साथ ही इस इलेक्ट्रिक
- बाइक को जो चीज अलग बनाती है वो है इसमें दिया गया गियरबॉक्स।
- यानी इसमें आपको IC इंजन वाली मोटरसाइकिल जैसी ही राइडिंग का अनुभव मिलेगा।
- इस बाइक को नेकेड स्टाइल में डिजाइन किया गया है.
- इसका लुक yamha FZ Bajaj Pulsar P150 से काफी मिलता जुलता है. साथ ही इसके बॉडी पर एलईडी हेडलैम्प्स के साथ रेस नंबरों वाले ग्राफिक्स दिए गए हैं
Fast Charging system-
इस बाइक में 5 kWh का बैटरी इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस बाइक को फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. साथ ही इसे फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है
Competition-
- इस बाइक का कंपेयर Revolt RV 400 से होगा, जो 72V 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी से चलती है.
- 15A सॉकेट का उपयोग करके इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे लगते हैं.
- यह बैटरी 3kW मोटर से जुड़ी है, जो 54Nm का टार्क जनरेट करता है.
- बाइक 156 किमी प्रति चार्ज की एआरएआई-प्रमाणित रेंज और 85 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड के साथ आती है