New Yamaha Bike MT03 India Launch With Price Maileage Feature 2024 यामाहा कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल यामाहा एमटी-03 को 15 दिसंबर 2023 को लांच कर दिया है जो लोग नेकेड बाइक के शौकीन है उनके लिए यह बाइक खास होने वाली है
नई लॉन्च हुई इस बाइक मैं आपको कौन-कौन से फीचर देखने को मिलेंगे प्राइस क्या रहेगा माइलेज क्या मिलने वाली है जिसकी जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं जिसको जानने के बाद आप शोरूम पर जाकर बाइक को बिना किसी से पूछे खरीद सकते हैं |
New Yamaha Bike MT03 India Launch With Price Maileage Feature 2024
किसी भी बाइक को खरीदने से पहले उसके बारे में जानकारी लेना सही रहता है नहीं तो बाद में पछताना पड़ता है कहीं आपके हिसाब से फीचर नहीं मिलेंगे तो आपके हिसाब से कहीं ज्यादा प्राइस होगा इसलिए चाहे आप सपोर्ट बाइक खरीदे या फिर नेकेड बाइक खरीदें जिसमें भी ज्यादा पैसा लगाते हैं उसके बारे में एक बार जानकारी करना बेहद जरूरी है तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं |
Yamaha MT03 Price 2024
बात करें इसके प्राइस की तो इसकी प्राइस इंडिया में ₹ 4,59,900 एक्स शोरूम रखी गई है वहीं अगर आप इस बाइक के ऑन रोड प्राइस की बात करेंगे तो आपको Yamaha MT-03 on road price -Rs 5.29 lakh देना पड़ सकता है |
यह बाइक अपने सिमिलर बाइकों में जैसे की TVS Apache RTR 310, QJ Motor SRK 400, KTM 390 Duke, BMW G 310 R, Keeway K300 N, Yamaha FZS-FI V4, Kawasaki Z300 नेकेड मॉडल में कड़ी टक्कर देती है |
Yamaha MT03 Maileage & Top speed
यामाहा एमटी-03 के अगर माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 26 तक की माइलेज देखने को मिल जाएगी वहीं अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 188 से 195 तक की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी जो की कंपनी सर्टिफाइड करती है|
इससे ज्यादा ही टॉप स्पीड आपको देखने को मिलेगी सही चलने पर आपको अच्छी माइलेज देखने को मिल सकती है माइलेज आपकी चलने के ऊपर है बहुत ज्यादा माइलेज देखने को नहीं मिलेगी जैसे की 40-50 की माइलेज आपको कभी देखने को नहीं मिलेगी लेकिन 25 से 30 तक की माइलेज सही चलने पर मिल सकती है |
MT03 Engine Detail
इस बाइक की अगर इंजन डिटेल की बात करें तो 321cc, Liquid-Cooled, 4-Stroke, DOHC, 4-Valves, 2-Cylinder Engine देखने को मिलेगा वही Maximum Power 42 HP @ 10,750 rpm
Maximum Torque-29.5 Nm @ 9,000 rpm जनरेट करता है|
जिससे इस बाइक में आपको भयंकर पिकअप देखने को मिलेगा क्योंकि यह इंजन लिक्विड गोल्ड टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है Bore-68 mm,Stroke-44.1 mm देखने को मिलेगा तो इंजन के मामले में इस बाइक की परफॉर्मेंस बहुत ही गजब की रहने वाली है |
MT03 Feature
इस बाइक के अगर फीचर की बात करें तो इसमें आपको All-Digital Instrument Console, LED Headlight with Dual Eye Positions Lights, Aggressive & Dynamic Body Design, LED Flashers – Front & Rear, Ergonomic Riding Position,
Long Swingarm with Optimal Shock Settings. जैसे फीचर देखने को मिलेंगे नेकेड बाइकों के सारे फीचर इसमें आपको मिलते हैं जो की अन्य नेकेड बैकों में आपको फीचर मिलते हैं लुक और डिजाइन के मामले में काफी बेहतर है|
यह बाइक अगर आपको 5 से 6 लख रुपए के तक की बाइक खरीदना है वह भी नेकेड तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती है एक बार शोरूम पर जाकर टेस्ट राइड करके ही किसी डिसीजन पर पहुंचे कि आपको बाइक खरीदनी है या फिर नहीं |
बाइक में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं जो की Midnight Cyan, Midnight Black इन कलर की वजह से इस बाइक की खूबसूरती और बढ़ जाती है जिसकी वजह से खरीदने वाले को ज्यादा पसंद आती है आपको बाइक कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं जिससे कि हम आपके लिए नई-नई बाइकों की जानकारी देते रहें धन्यवाद |