Great look and design with more battery range at a lower price Simple Dot One Electric scooter 2024 अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज मैं आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको कम प्राइस में ज्यादा बैटरी रेंज अच्छी टॉप स्पीड के साथ-साथ आपको बेहतर लुक और डिजाइन देखने को मिलेगा |
सिंपल वन कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर इसके कई मॉडल मार्केट में उपलब्ध है और लोगों ने चलाया जिसका रिव्यू काफी अच्छा रहा है अभी तक जिसके चलते कंपनी ने अपना नया दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है जो लोग ज्यादा प्राइस की वजह से इस स्कूटर को नहीं खरीद पाए थे अब उनके लिए यह स्कूटर कम प्राइस में ज्यादा बैटरी रेंज के साथ अच्छी टॉप स्पीड मिल जाएगी |
Great look and design with more battery range at a lower price Simple Dot One Electric scooter 2024
इस स्कूटर में आपको जो बैटरी रेंज और लोक देखने को मिलेगा वैसा बैटरी रेंज और लोक शायद आपको अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को ना मिले वह भी इतनी कम प्राइस में जब सिंपल वन कंपनी का नया स्कूटर लांच हुआ था |
तो उसकी डिलीवरी देते वक्त कंपनी ने थोड़ा सा कस्टमर को ज्यादा वेट करवाया था जिसके कारण लोग परेशान हो गए थे लेकिन इस स्कूटर के साथ ऐसा कुछ नहीं होने वाला है समय पर आपको डिलीवरी मिल जाएगी और आपके पैसों की बचत के साथ-साथ ढेर सारी फीचर बैटरी पावर और एक अच्छी खासी टॉप स्पीड देखने को मिलेगी |
Simple Dot One Electric scooter Price
इस स्कूटर के अगर प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस Rs. 99,999 से शुरू है जिसमें आपको अच्छी खासी बैटरी रेंज देखने को मिलेगी जो की कंपनी सर्टिफाइड करती है इतनी कम प्राइस में आपको अन्य कंपनी के कोई भी स्कूटर जो कि
आपको डेढ़ सौ तक की बैटरी रेंज 100 से ऊपर की टॉप स्पीड देखने को मिल जाए तो अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बहुत ही बेहतर रहेगा
Simple Dot One Electric scooter Top Speed & Range
स्कूटर की अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 105 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी जो की काफी हाईएस्ट टॉप स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखी जाएगी वहीं अगर बैटरी रेंज की बात करें तो इसमें आपको 151 किलोमीटर की बैटरी रेंज देखने को मिल जाएगी दोनों ही चाहे टॉप स्पीड हो या फिर बैटरी रेंज कम प्राइस में बेहतर कंपनी दे रही है आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं |
Simple Dot One Electric scooter Specs
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्कूटर में आपको
Battery Type-Fixed
Certified Range-151 km
IDC Range-160 km
Top Speed -105 km/h
Tyres-Specially designed for maximizing on-road range
Acceleration (0-40 kmph)-2.77 seconds
Wheel Size-12-inch
Tyre Type-90-90 tubeless
Battery Capacity-3.7 kWh
Electric Motor-8.5 kW
Charger -750W Charger
Peak Torque-72 Nm
Under-seat Storage-35 liters जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं
1 thought on “Great look and design with more battery range at a lower price Simple Dot One Electric scooter 2024”