Hero Motocorp ने अपनी पॉपुलर कंप्यूटर बाइक New Glamour xtec 2022 मे एडवांस फीचर्स के साथ लांच कर दिया है।
बेहद शानदार लुक और दमदार इंजन वाली इस बाइक को कंपनी ने दो मॉडल में लॉन्च किया है।
- जिसमें एक ड्रम ब्रेक मॉडल है जिसकी कीमत 78,900 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है
- और दूसरा डिस्क ब्रेक वाला मॉडल है जो 83,500 एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है।
Engine CapCity & Features
- इस बाइक में 125cc की कैपेसिटी का XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है
- जो कि 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन ऑटो सेल टेक्नोलॉजी से लैस है।
- ये बाइक 7% ज्यादा माइलेज देती है।Glamour Xtec में साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और सेगमेंट में पहली बार ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ फीचर दिया गया है। इतना ही नहीं मोटरसाइकि में एक बैंक-एंगल-सेंसर भी दिया गया है,
- जिससे अगर बाइक गिर जाती है तो उस दौरान इंजन बंद हो जएगा। वहीं बाइक की रियर हिस्से में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन और फ्रंट में 240 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
2.Glamour Xtec Specification
- Hero Glamour के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले इस मॉडल में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं।
- इसके अलावा इसमें नए कलर दिए गए हैं।
- इस बाइक में नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के
- साथ गूगल मैप्स कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, बैंक-एंगल सेंसर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है जोकि ब्लूटूथ फीचर से लैस है साथ ही
- यह मीटर यह भी बताता है कि बाइक कौन से गियर में है,स्पीड कितनी है,
- दिए गए नए इंस्ट्रूमेंट कलस्टर की मदद से ग्राहकों को
- रियल टाइम माइलेज, गियर पोजिशन इंडीकेटर, इको मोड और टेको मीटर जैसी कई जानकारियां तुरंत मिलेंगी।
- कंपनी का कहना है कि साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और बैंक-एंगल सेंसर के
- साथ कनेक्टिविटी ऑप्शन्स इस सेगमेंट में आने वाली सभी
- बाइक में केवल Glamour Xtec में ही मिलते हैं
यह भी पढ़े-BajajPulsar P150 2023
Xtec Colour
हीरो Hero Xtec मे 4 अलग अलग कलर में उपलब्ध है ईन कलर की वजह से यह बाइक और शानदार लगती है जो कि इस प्रकार है –
1. Glossy Black,
2.Nexus Blue,
3. कैंडी ब्लेज़िंग रेड,
4.Matte Axis Grey
3 thoughts on “New Glamour Xtec 2022”