होंडा कम्पनी अपनी नई क्रूजर बाइक Honda Hness CB 350 Feature And Price in Hindi जिसके दो मॉडल है इनमें डीलक्स और डीलक्स प्रो मॉडल शामिल है।बहुत से फीचर के साथ लांच कर दिया है
- जिसमें आपको छः कलर मिलते हैं दोनो ही मॉडल में सिंगल पीस सीट दी गई है Honda H’Ness CB 350 के DLX मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.86 लाख रुपये है। वहीं, Honda H’Ness CB 350 DLX Pro मॉडल की प्राइस 1.92 लाख रुपये है। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़े?
1.Honda Feature-
- इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं।जो की इस प्रकार है
- इसमें फुल-LED लाइट, सेमी-डिजिटल कंसोल, जिसमें रियल टाइम माइलेज और गियर पोजीशन की जानकारी मिलती है।
- इसके अलावा ट्रैकशन कंट्रोल, स्लिपर क्लच, USB पोर्ट के साथ ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है।
- जो राइडर्स को नेविगेशन इस्तेमाल करने, कॉल व मैसेज रिसीव करने और म्यूजिक सुनने की सुविधा देता है
- . वहीं पहली बार इस मॉडल की किसी बाइक में सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) फीचर दिया है,
- जो पिछले टायर के ट्रैक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही प्यूल इंजेक्शन के जरिए इंजन के टॉर्क को भी कंट्रोल करता है।
- इस फीचर को स्विच के जरिए बंद और शुरू किया जा सकता है। साथ ही इस बाइक में पहली बार स्लिप एंड असिस्ट क्लच का भी फीचर मिलता है।
यह भी पढ़े-New Glamour Xtec 2022
2.Engine Capacity & Breaking system-
- Honda 350 में पावर के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है।
- इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- H’Ness CB 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है।
- वहीं, इसके रियर में ट्विन रियर शॉक्स दिए गए हैं।
- ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक मिलता है।
- सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है.
3.Colour-
Honda H’Ness CB 350 DLX Pro मॉडल मे आपको छः कलर मिलता है
इनके कलर की वजह से इस बाइक की खूबसूरती और बढ़ जाती जो कि इस प्रकार है
1.पर्ल नाईट स्टार ब्लैक
2.स्पीयर सिल्वर मैटेलिक,
3. एथलेटिक ब्लू मैटेलिक
4.वर्चुअस व्हाइट,
5.मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक
6.मैट मैसिव ग्रे मैटेलिक
1 thought on “Honda Hness CB 350 Feature And Price in Hindi”