New Bajaj Chetak Electric Scooter Launch 2024 With Range-127km बजाज कंपनी का बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में लॉन्च हो चुका है जिन लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है वह भी ब्रांडेड कंपनी का जैसे की हीरो बजाज टीवीएस तो उनके पास एक और ऑप्शन मिल चुका है |
यह स्कूटर अपने सिमिलर स्कूटर जैसे की TVS iQube, Honda Activa 125 Deluxe, Hero Maestro Edge Deluxe, Yamaha Fascino, Suzuki Access, TVS NTorq सभी स्कूटर से ज्यादा बेहतर देखने को मिल सकता है बेहतर प्राइस रेंज में कंपनी ने इसे लॉन्च किया है जो कि वह अपने पुराने कस्टमर को खरीदने का मौका दे रही है |
बजाज कंपनी की फांस जो लोग प्लैटिना चलते हैं पल्सर 125 सीसी चलते हैं उनको उसकी अहमियत पता है बजाज कंपनी ही ऐसी कंपनी है जो की लोगों को बाइक चलाने का मौका दिया है पहले भाई के बहुत ज्यादा महंगी हुआ करती थी लेकिन बजाज कंपनी की आने के बाद बाइक की थोड़ी सी सस्ती हुई और सबसे खास बात बजाज की बाइकों में आपको भरपूर माइलेज देखने को मिलती है |
New Bajaj Chetak Electric Scooter Launch 2024 With Range-127km
लुक उतना ही बेहतरीन देखने को मिलता है कोई कंप्रोमाइज नहीं कर सकती है अपनी बाइकों के साथ ना ही अपने कस्टमर के साथ नई लांच हुई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल की पोस्ट बाइक प्वाइंट मिंटू राहुल डॉट इन पर देखने को मिल जाएगी जो कि पहले से ही लिखी गई है तब यह स्कूटर लॉन्च नहीं हुआ था |
लेकिन जब यह लॉन्च हुआ तो हम अपने सभी भाइयों को यह बताना चाहते हैं इस पोस्ट के माध्यम से कि अगर आपके बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अभी तक वेट किया है तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ अब आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में लांच होने के बाद क्या-क्या नई चीज देखने को मिल रही हैं जैसे की प्राइस माइलेज फीचर में कुछ बदलाव हुआ है या नहीं आई जानते हैं |
Bajaj Chetak Electric Scooter Price & Top Speed
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने के बाद अगर इसकी प्राइस की बात करें तो 2024 में इसकी प्राइस 115000 एक्स शोरूम रखी गई है इस प्राइस रेंज में कंपनी बेहतर लुक के साथ डिजाइन भी अच्छी खासी मिल जाती है |
वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देखने को मिल जाएगी जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक बेहतर टॉप स्पीड है इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ज्यादा टॉप स्पीड से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |
Chetak Electric Scooter Feature
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर फीचर की बात करें तो 2024 में इसमें आपको All-Digital Console, 12-inch Wheels, Rear LED Sequential Blinkers, LED Headlamp with LED DRL Bluetooth Connectivity,
IP67-Rated (Water Resistant), Retro-Styling, ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आपको CBS (Combined Braking System) आगे पहिए में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी वही पीछे ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी Ground Clearance-160 mm,Seat Height-760 mm,Wheelbase-1330 mm,Kerb Weight-133 kg जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे |
Chetak Electric Scooter Range & Motor Detail
बैटरी रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 127 किलोमीटर की बैटरी रेंज दी गई है वहीं अगर इस स्कूटर के मोटर डिटेल की बात करें तो 4.08kW जिसकी पावर Maximum Power 4.08kW Peak Power,Maximum Torque-16 Nm की जनरेट करता है |
जिससे इस स्कूटर में आपको झटका की संभावना कम हो सके कलर ऑप्शन के लिए इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं जो कि इस प्रकार है Hazel Nut, Indigo Metallic, Brooklyn Black इन कलर की वजह से इस स्कूटर की खूबसूरती और बढ़ जाती है यह स्कूटर आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं |
1 thought on “New Bajaj Chetak Electric Scooter Launch 2024 With Range-127km”