New Ather 450 Apex Electric Scooter Launch 2024 – With Price Rs. 1.89 Ather कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex को 2024 में लॉन्च कर दिया है यह स्कूटर Ola S1 X Gen 2 से मिलता जुलता रहेगा |
कुछ सामानताएं दी गई हैं पहले से ज्यादा खूबसूरत कलर इसमें देखने को मिलेगा जो की आने वाले पुराने मॉडल में आपको नहीं देखने को मिलता था यह स्कूटर अपने सिमिलर स्कूटर जैसे की TVS iQube, Bajaj Chetak Premium, Okinawa iPraise Plus, Ola S1 Pro, Hero Vida V1, TVS X इन सभी को कड़ी टक्कर देने वाला है |
New Ather 450 Apex Electric Scooter Launch 2024 – With Price Rs. 1.89
चाहे आप लुक के मामले में खरीदें इसकी रेंज पहले से ज्यादा देखने को मिलेगी वहीं प्राइस कम देखने को मिलेगा 2024 में अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले हैं Ather कंपनी का यह स्कूटर आपके लिए हो सकता है खास आईए जानते हैं |
इसके बैटरी रेंज प्राइस और फीचर के बारे में जिससे कि अगर आप कोई भी स्कूटर खरीदने वाले हो तो आपको इसे देखने के बाद ही कंफर्म करना चाहिए कि आपको कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है शोरूम पर जाकर टेस्ट राइड करें उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे कि आपको कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं |
Ather 450 Apex Electric Scooter Top Speed & Range
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 100 किलोमीटर प्रति आवर की टॉप स्पीड देखने को मिलती है जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी ज्यादा टॉप स्पीड बहुत ही ज्यादा मायने रखती है कुछ ही कंपनी ऐसी है |
जिनमें आपको कितनी ज्यादा टॉप स्पीड देखने को मिलती है बाकी सभी कंपनियां लगभग 60 से 70 की टॉप स्पीड तक ही स्कूटर को बनती है इस स्कूटर में आपको लगभग 107 किलोमीटर की बैटरी रेंज देखने को मिल जाएगी मॉडल और डिजाइन आप लोगों ने देख लिया है |
तो हर प्रकार से यह कहा जा सकता है की लॉन्च हुआ यह स्कूटर आपके लिए बेहतर ही रहेगा अगर आपके पास बजट है तो इसे आप खरीद सकते हैं वैल्यू फॉर मनी स्कूटर रहेगा
Ather 450 Apex Electric Scooter Feature
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर फीचर की बात करें तो इसमें आपको सभी मीटर डिजिटल में देखने को मिल जाएंगे तीन राइड मोड देखने को मिलेंगे जैसे की Eco, Ride, Sport, Warp, and Warp+ Modes, ग्राउंड क्लीयरेंस Ground Clearance-154 mm,Wheelbase-1390 mm,Kerb Weight-95 kg
2.15 kWh Lithium-ion इस बैटरी की चार्जिंग टाइम 5 Hours on Standard Charger, 1.5 Hours with Ather Grid Fast Charger के साथ देखने को मिलेगी सभी लाइट आपको एलइडी में देखने को मिलेंगे की बिना चाबी के स्टार्ट इलेक्ट्रिक रिवर्स सेल्फ कैंसिलिंग इंडिकेटर जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे आगे और पीछे दोनों पहियों में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी |
यह स्कूटर बेल्ट ड्राइव रहेगा स्कूटर के अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जो कि इस प्रकार से हैं Cosmic Black, Salt Green, True Red, Still White इन कलर की वजह से इस स्कूटर की खूबसूरती और बढ़ जाती है लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है और इसकी मार्केट में वैल्यू रीसेल वैल्यू दोनों ही बनी रहेगी |
Ather 450 Apex Price 2024
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर प्राइस की बात की जाए तो लोग लांच होने से पहले यह अनुमान लगा रहे थे कि आने वाला यह स्कूटर आपको लगभग 139000 140000 जैसी प्राइस रेंज में मिल सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है |
यह स्कूटर आपको एक लाख 89 हजार रुपए एक्स शोरूम प्राइस में लगभग देखने को मिल रहा है कुछ लोगों को हो सकता है इसका प्राइस ज्यादा लगे आपको कैसा लगा है कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
1 thought on “New Ather 450 Apex Electric Scooter Launch 2024 – With Price Rs. 1.89”