Mahindra Thar vs Maruti jimny Comparison मे कौन है पावर फुल आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है दोनों मे बेस्ट कौन सी रहेगी चाहे वह प्राइस की बात हो या फीचर की सबसे पहले हम बात करते हैं
maruti Suzuki Jimny की इसके features की बात करे तो
Thar vs Maruti jimny features
इसमे आपको पावर स्टीयरिंग
पावर विंडो फ्रंट
एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम इसमे आपको
5 डोर देखने को मिलेगा
एयर कंडीशन
ड्राइवर एयरबैग
पैसेंजर एयरबैग
मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील इसके पेट्रोल इंजन 1462 सीसी का है। स्पेसिफिकेशन
13.6 किमी/लीटर का माइलेज देगी
फ्यूल टाइपपेट्रोल
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी)1462
सिलेंडर की संख्या 4
अधिकतम पावर (बीएचपी @आरपीएम)103.39bhp@6000rpm
अधिकतम टॉर्क (एनएम @आरपीएम)134.2nm@4000rpm
सीटिंग कैपेसिटी 4
transmission मैनुअल
बूट स्पेस (लीटर)208
फ्यूल टैंक क्षमता40.0 वही अगर mahindra Thar के features की बात करे तो इसमे आपको सेफ्टी फीचर पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।
ब्रेक बेस्ड डिफरेंशियल लॉकिंग सिस्टम,ऑटो लॉकिन्ग रियर मैकेनिकल डिफरेंशियल,लो रेंज के साथ शिफ्ट ऑन द फ्लाय 4×4,ऑफ रोड गेज के साथ 7 इंच टचस्क्रीन,एंड्रॉयड ऑटो,एपल कारप्ले और नेविगेशन
Mahindra Thar vs Maruti jimny Comparison features price mileage 2023
पहले से अच्छी हुई है इंटीरियर क्वालिटी, फैमिली को बैठाने जितना स्पेस मिलेगा बात करे इसके इंजन और माइलेज की तो इसमे आपको
सिटी माइलेज9.0 किमी/लीटर
फ्यूल टाइपडीजल
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी)2184
सिलेंडर की संख्या4
अधिकतम पावर (बीएचपी @आरपीएम)130bhp@3750rpm
अधिकतम टॉर्क (एनएम @आरपीएम)300nm@1600-2800rpm
सीटिंग कैपेसिटी4
transmissiont ऑटोमेटिक
ग्राउंड क्लीयरेंस 226m इसमे आपको
4 डोर देखने को मिलेगा ये तो रही इसके माइलेज features और Engine की बात अब आइए जानते है कि दोनों का प्राइस क्या है और कितना दोनों के बीच अन्तर है
jimny Vs Thar Price And Colour
Mahindra Thar vs Maruti jimny Comparison price की बात करे तो
यह आपको 2023 मे जिसकी भारत में ₹ 9.00 – 11.00 लाख की प्राइस रेंज में
लॉन्च किया जा सकता है यह 4 मॉडल में 2 ट्रैंस्मिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है
Mahindra Thar की price की बात करे तो यहा आपको
महिंद्रा थार की प्राइस ₹ 9.99 लाख से शुरू होती है और ₹ 16.49 लाख ( एक्स-शोरूम) है। थार आपको 13 मॉडल में उपलब्ध है।
थार का बेस मॉडल की प्राइस डीज़ल में ₹ 9.99 लाख है। थार टॉप
मॉडल की प्राइस पेट्रोल में ₹ 15.82 लाख है।
दोनों का प्राइस मे मॉडल के हिसाब से देखने को मिलेगा
बात करते हैं दोनों के कलर की तो
maruti Suzuki Jimny मे आपको मारुति सुजुकी जिम्नी मे आपको को 7 कलर आप्शन देखने को मिलता है जिसमें 5 सिंगल टोन कलर
और दो डुअल टोन हैं।
इन कलर्स में ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लुइश ब्लैक,
पर्ल आर्कटिक वाइट सकाइनेटिक यलो. सिज़लिंग रेड को ब्लैक रूफ
के साथ कलर का ऑप्शन दिया गया है।
बात करे Mahindra Thar के Colour की तो इसमे आपको 6 कलर आप्शन के साथ आती है । अलग अलग रंगों की बात करे तो – रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक, एक्वा मरीन, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़, एवरेस्ट वाइट. आप्शन देखने को मिलता है
Conclusion (निष्कर्ष)
अब बात आती है कि कौन सबसे अच्छी एसयूवी है
तो दोनों ही एसयूवी अच्छी है बस थोड़ा सा अन्तर यह है
कि महिंद्रा थार मे आपको 4 डोर आप्शन मिलते हैं जो कि इस मे सुधार करने की जरूरत है
बाकी दोनों मे लगभग ही फीचर सेम है डिजाइन के मामले में थार का लुक बहुत ही शानदार है
जिसकी वजह से यह लोगों की पसन्दीदा एसयूवी है jimny का भी लुक अच्छा है लुक के मामले में थार बेस्ट है
बाकी और फीचर के लिए आप jimny चुन सकते हैं
1 thought on “Mahindra Thar vs Maruti jimny Comparison ,features price mileage 2023”