तूफानी फीचर के साथ BMW ने किया अपना एसयूवी लांच BMW x1 Price Mileage Features Full Details In hindi पूरी जानकारी आपके लिए हिन्दी में उपलब्ध है अपडेट के बाद भी इस एसयूवी के मूल डिजाइन को वही रखा गया है।
- BMW X1 अपने पुराने मॉडल के मुताबिक 53 मिमी लंबी, 24 मिमी चौड़ी और 44 मिली मीटर ऊंची हो गई है। इसका व्हीलबेस पहले के मुताबिक 22 मिमी अधिक लंबा हो गया है। इसमें अब पहले से बड़ा फ्रंट बम्पर और ग्रिल मिलता है।
- बम्पर में ब्रश्ड सिल्वर इन्सर्ट्स के साथ अधिक एंगुलर क्रीज मिलते हैं। वहीं हेडलैम्प्स को पहले से अधिक स्लीक बनाया गया है। इनमें नए इन्वर्टेड L-शेप डे-टाइम रनिंग लैम्प्स भी दिए गए हैं।
- इसके अलावा अब इस X1 एसयूवी में फ्लश डोर हैंडल और 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिल रहे हैं। पीछे की तरफ, इसमें स्लिम रैपअराउंड एलईडी टेल-लैंप और सिल्वर इन्सर्ट के साथ एक स्कल्प्टेड रियर बम्पर है।
Engine Capacity And maileage-
BMW X1 पेट्रोल और डीजल इंजन के दो विकल्प में लॉन्च की गई है।
पेट्रोल मॉडल में यह 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है
जो 136 बीएचपी की पॉवर और 230एनएम का टार्क जनरेट करता है।
जबकि डीजल इंजन में यह एसयूवी 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन के साथ
आती है, जो 150 बीएचपी की पॉवर और 360Nm का टार्क जनरेट करता है।
दोनों इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
कंपनी ने दोनों मॉडलों को फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेश किया है।
इसमें ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
X1 Diesel 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से
भागती है. जबकि, BMW X1 Petrol वर्जन 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है
BMW की इस मॉडल के माइलेज की बात करे तो
यहा आपको पेट्रोल पर 16.3kmpl और डीजल पर 20.3 kmpl की माइलेज दे सकती है.
डीज़ल
(1995 cc)
ऑटोमैटिक (डीसीटी) 20.3 किमी प्रति लीटर
पेट्रोल
(1499 cc)
ऑटोमैटिक (डीसीटी) 16.3 किमी प्रति लीटर
Features And Specifications
डिजाइन में अपडेट से यह एसयूवी अब पहले की अपेक्षा अधिक परिपक्व दिखती है।
एम स्पोर्ट मॉडल में फ्रंट और रियर बंपर के लिए स्पोर्टियर डिजाइन मिलता है।
एसयूवी के इंटीरियर में सबसे बड़ा अपडेट कर्व्ड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के रूप में दिया गया है।
इसमें अब अधिक स्टोरेज स्पेस के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल मिलता है,
जिस पर कुछ भी कंट्रोल के लिए बटन दिए गए हैं। वहीं डैशबोर्ड पर नए
ऐसी वेंट दिए गए हैं इस एसयूवी मे 476 लीटर के बूटस्पेस के साथ आती है।
बीएमडब्ल्यू X1 फीचर्स के मामले में नई सुविधाओं से तैयार किया है।
तीसरी पीढ़ी की X1 में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.70-इंच का
इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी,
कनेक्टेड कार टेक, 12-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, एडीएएस फीचर्स,
अडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक टेलगेट और पार्किंग असिस्ट फीचर मिलता है।
दोनों वेरिएंट स्टैंडर्ड तौर पर स्पोर्ट्स सीटों के साथ आती हैं,
Colour And Price
X1 की कलर की बात करे तो इसमे आपको चार कलर आप्शन मिलते हैं ये कलर इस एसयूवी को और खूबसूरती देते हैं तो आइये जानते हैं है कि कौन कौन से कलर आपको मिलेंगे
कलर इस प्रकार है
अल्पाइन वाइट ये भी पढ़े-Toyota Innova Hycross SUV features price photo mileage फूल पैसा वसूल टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
ब्लैक सफ़ायर मेटैलिक
M Portimao Blue Metallic
Storm Bay Metallic
और लास्ट मे इसकी प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग BMW X1 Rs. 45.90 – 47.90 Lakh* तक मिल सकती है यह प्राइस Ex-showroom है बदलव सम्भव है