अगर आप भी कोई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें क्योंकि अब बाइक BS7 Bike Launch date In India 2023 में लांच होगी 1 अप्रैल 2023 से और bs6 बाइक बंद हो जाएंगी क्या bs7 का प्राइस ज्यादा रहेगा बाइकों में परिवर्तन होगा आइए जानते हैं पूरी खबर
What is Bs (क्या है BS)
BS के संबंध एमिशन स्टैंडर्ड से है. BS यानी भारत स्टेज से पता चलता है
कि आपकी गाड़ी कितना प्रदूषण फैलाती है.
बीएस के जरिए ही भारत सरकार गाड़ियों के इंजन से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण को रेगुलेट करती है.
BS के साथ जो नंबर होता है उससे ये पता चलता है कि इंजन कितना प्रदूषण फैलाता है.
यानी जितना बड़ा नंबर उतना कम प्रदूषण. इसी तर्ज पर BS3, BS4 और BS6 निर्धारित किया जाता
बीएस-6 में प्रदूषण फैलाने वाले खतरनाक पदार्थ काफी कम होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि बीएस4 और बीएस-3 फ्यूल में सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम तक होती है
जोकि हमारे लिए काफी खतरनाक है जबकि बीएस-6 में यह सिर्फ 10 पीपीएम तक रह जाती है, यानी प्रदूषण काफी कम होगा।
BS 7 Bike 2023
Bs6 बाइक अब बंद हो जाएंगी 1 अप्रैल 2023 से BS सेवन बाइक बिकेंगे आइए जानते हैं
कि बीएस सिक्सऔर बीएस सेवन क्या है सबसे पहले हम bs4 के बारे में जानते हैं
जब पहली बार bs4 लांच किया गया था तो सभी बाइक स्कूटर कार की हेड लाइट ऑन थी
जिसको ए एच ओ सिस्टम कहा गया इन सभी बाइकों में स्कूटर में कार में पेट्रोल जो उड़ता था
पेट्रोल का जो नुकसान होता था जो वायुमंडल में प्रदूषण फैलाता था उसको रोका गया
कनस्टर लगाकर जिससे यह बन गई bs4 और बीएस सिक्स में
साइलेंसर में कैटालिटिक कन्वर्टर लगाया गया और फ्यूल इंजेक्शन इंट्रोड्यूस किया गया
जिससे कार्बन का उत्सर्जन ज्यादा ना हो सके और प्रदूषण न फैले और bs7 में यह होगा
कि सभी बाइकों में स्कूटर में कार में obd2 लगाया जाएगा जिससे
कार्बन उत्सर्जन को रीयलटाइम मॉनिटर किया जा सके यही है bs7 या bs6 फेस 2
BS 7 Mileage
बीएस-7 इंजन से बनी नई गाड़ियों की माइलेज पर भी असर पड़ेगा।
जी हां नई गाड़ियां ज्यादा माइलेज देंगी। वही माइलेज को लेकर कोई भी
कंपनी माइलेज का झूठा दावा नहीं कर सकेगी क्योकिं नियम लागू होने
पर कंपनियों को इसका पालन करना होगा। बीएस-7 गाड़ियों के
आने से न केवल गाड़ियां बेहतर होंगी वही प्रदूषण पर भी
काफी हद तक रोक लग सकेगी। जिस तरह देश में
सड़कों पर लगातार गाड़ियां बढ़ रही हैं उसे देखते हुए
बीएस-7 इंजन वाले वाहन काफी उपयोगी साबित होंगे।
प्रदूषण कम होगा तो- ये भी पढ़े-Top Best Selling Car January 2023
लाइफ कुछ और बेहतर होगी। कुछ और नहीं तो कम से कम खुलकर सांस ही ले सकेंगे।
Price
Bs6 के मुकाबले बी एस 7 का प्राइस बहुत ज्यादा नहीं होने वाला है
क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा चेंज नहीं किया गया है इसीलिए इसमें प्राइस का बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहेगा
1 thought on “BS7 Bike Launch date In India 2023”