सबसे ज्यादा बिकने वाली Top Best Selling Car January 2023 एसयूवी बनी मारुति सुजुकी कम्पनी (Maruti Suzuki) की आल्टो और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और की मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) मारुति सुजुकी की सबसे छोटी मॉडल की कार जनवरी में बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर रही.
कंपनी इस कार के 21,411 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही. जोकि जनवरी 2022 (12342 यूनिट्स) की तुलना में 70 % ज्यादा है. मारुति ने अपनी इस नई आल्टो को पिछले साल 3.99 लाख रुपये की शुरुआती प्राइस के साथ लॉन्च किया था.
Tata Nexon
टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जो पिछले कई महीनों से बेस्ट सेलिंग
एसयूवी की लिस्ट में टॉप 3 में बनी रहती है। जनवरी में टाटा नेक्सन की 15,567 यूनिट की बिक्री हुई है
जबकि पिछले साल यानी जनवरी 2022 में इस एसयूवी की 13,816 यूनिट की बिक्री हुई थी।
टाटा नेक्सन की बिक्री में टाटा मोटर्स को 13 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त हासिल हुई है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है
और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 14.30 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी ब्रेजा आकर्षक डिजाइन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाली एसयूवी है
जो जनवरी में देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग बनकर उभरी है। मारुति ने
जनवरी में ब्रेजा की 14,359 यूनिट को बेचा है जबकि जनवरी 2022 में इसकी 9,576 यूनिट ही बिकी थी।
मारुति ब्रेजा की बिक्री में एक साल के दौरान 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की कीमत 8.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है
और क्रेटा के टॉप मॉडल की कीमत 14.04 लाख रुपये है।
Hyundai Creta
हुंडई मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा है जो जनवरी 2023 में देश की
दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है। हुंडई ने जनवरी के 31 दिनों में
इस एसयूवी की 15,037 यूनिट को बेचा है। पिछले साल की
बात करें तो हुंडई मोटर्स इस एसयूवी की 9,869 यूनिट को ही बेच सकी थी।
इस एक साल के दौरान हुंडई क्रेटा की बिक्री में 52 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 10.64 लाख रुपये है
और टॉप मॉडल में इस एसयूवी की कीमत 18.68 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti WagonR
मारुति की बॉक्स लुक वाली ये कार 2022 के आखिर में बेस्ट सेलिंग मॉडल कार की लिस्ट में शामिल थी.
वहीं जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर
शामिल होकर, धमाकेदार एंट्री के साथ नई साल की शुरुआत कर दी. जनवरी में
कंपनी इसके 20,466 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जबकि जनवरी 2022 में कंपनी ने 20,334 यूनिट्स की बिक्री की थी.
Maruti Swift
मारुति सुजुकी की ये कार मॉडल में लगातार अपना जलवा बरकरार रखे हुए है.
जनवरी में 16,440 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये कार टॉप 10 की लिस्ट में
तीसरे नंबर पर रही. हालांकि ये आंकड़ा पिछले साल (19,108 यूनिट्स) की तुलना में कम है.
Maruti Baleno
मारुति की इस प्रीमियम मॉडल कार को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
बलेनो के नए जेनरेशन मॉडल आने के बाद कंपनी जनवरी
2023 में इसके 16,357 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जबकि जनवरी 2022 (6,791 यूनिट्स) में ये आंकड़ा काफी कम था
Maruti EEco
मारुति की ये वैन कार बिक्री के मामले में स्थिर बनी हुई है. जनवरी 2023 में इस कार के 11,709 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं पिछले साल जनवरी में इस कार के 10,528 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.ये भी पढ़े-New Maruti Suzuki Jimny feature and price
Tata Punch
टाटा पंच कम बजट में आने वाली एसयूवी है जो जनवरी 2023 में देश की चौथी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के पायदान पर काबिज हुई है। टाटा पंच ने 2022 से 2023 के बीच बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल हुई है। टाटा पंच को जनवरी में 12,006 लोगों ने खरीदा था जबकि पिछले साल जनवरी 2022 में इस एसयूवी की 10,027 यूनिट की बिक्री हुई थी
टाटा पंच (Tata Punch) की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल मे जाने पर 9.54 लाख रुपये है
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू आकर्षक डिजाइन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका फेसलिफ्ट वर्जन हुंडई मोटर ने हाल ही में लॉन्च किया है। हुंडई वेन्यू जनवरी में पांचवी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनकर उभरी है जिसकी 10,738 यूनिट इस अवधि में बिकी हैं जबकि जनवरी 2022 में इस एसयूवी की 11,377 यूनिट की बिक्री हुई थी। हुंडई वेन्यू की बिक्री में इस एक साल के दौरान 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की दिल्ली में शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और टॉप मॉडल में ये एसयूवी 13.11 लाख रुपये तक जाती है।