दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Best Mileage Bike In 110cc 2022 में कम प्राइस में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है किस बाइक में आपको ज्यादा माइलेज मिलेगा कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे प्राइस क्या होगा सारी जानकारी आपको देने वाला हूं
Honda livo 110-
होंडा Livo 110 सीसी में काफी शानदार बाइक है यह बाइक जिसे हम जानेंगे Honda Livo के नाम से लगभग से 50 kmpl तक की माइलेज देने वाली बाइक है इसमें आपको काफी नया और यूनिक लुक देखने को मिलता है अगर आप इसे लेकर चलते हैं तो लोगों का ध्यान आप पर ही होने वाला है क्योंकि आकर्षक लुक में भी आ रही है यह गाड़ी और जो कलर है वह भी काफी बेहतरीन है
Feauter And Price-
- इंजन – 109.51cc का 4 stroke, SI Engine
- बोर और स्ट्रोक -47 x 63.121 mm
- पॉवर – 6.47kW की पॉवर 7500 rpm पर
- टर्क – 9.30 Nm की 5500 rpm पर
- सेल्फ स्टार्ट / किक स्टार्ट
प्राइस की बात करे तो यहा बाइक आपको 90000 से 95000 मे on road प्राइस में मिल रही है
Passion pro 110-
- हीरो कम्पनी की तरफ से आने वाली 110 सीसी में सबसे बेहतरीन बाइक Hero Passion Pro जिसमे आपको लगभग से 60 kmpl तक की माइलेज मिल जाती है इसमे आपको अलग अलग कलर और अलग अलग मॉडल देखने को मिलता है
- प्राइस की बात करे तो यहा बाइक आपको लगभग 84800 मे Onroad प्राइस मे मिल जाती है
2022 Passion Pro Features (पैशन प्रो फीचर)-
- एनालॉग मीटर+Digital Meter
- एलाय व्हील
- इंजन – 113 cc का 4 stroke
- बोर और स्ट्रोक – 50.0 X 57.8 mm
- पॉवर – 6.73kW की पॉवर 7500 rpm पर
- टर्क – 9.89 Nm की 5000 rpm पर
- स्टार्ट – सेल्फ स्टार्ट / किक स्टार्ट
- ट्रांसमिशन – Manual 4 Speed
- फ्यूल सिस्टम – XSENS-Fi
Tvs Star City 110-
- टीवीएस स्टार सिटी प्लस कंपनी की बेस्ट बाइक है। जिसको माइलेज और इसके डिजाइन sporty look के लिए पसंद किया जाता इसमे आपको लंबी दूरी तय करने मे परेशानी नहीं होगी है।इस बाइक को आप चाहे सिटी मे चलाए या देहात मे बाइक चलने में बहुत ही comfortable लगती है प्राइस की बात करे तो यहा बाइक आपको लगभग 85000 रुपये me Onroad मिल जाती है
- इस बाइक में सिंगल सिलेंड वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।
- बाइक की माइलेज को लेकर यह आपको बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 65 से 70किलोमीटर की माइलेज देती है
यह भी पढ़े-Tata Nexon Ev 2022
Bajaj Platina 110 Bs6-
- Bajaj Platina 110 BS6 बजाज कम्पनी की 110 सीसी में सबसे बेहतरीन बाइक में अब हमें ABS देखने को मिलेगा
- जिसमे हमें 110 सीसी की प्लेटिना में H-Gear देखने को मिलता है अब Single Channel ABS Variant भी देखने को मिलता है
- प्राइस की बात करे तो यहा पर आपको लगभग 84000 रुपये Onroad Price तक मिल जाती है
- Mileage की बात करे तो इसमे आपको 70 से 75 की mileage सही raiding पे मिल जाती है
- Bajaj Platina 110 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें,
- तो इसमें पावर के लिए 115 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
- इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Platina 110 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन की सुविधा है।
Honda CD 110-
Honda कंपनी की 110cc मे सबसे शानदार बाइक है इसमें आपको ज्यादा पॉवर के साथ सही माइलेज देखने को मिल जाती है इस बाइक की प्राइस की बात करे तो यहा बाइक आपको लगभग 84000 रुपये मे Onroad प्राइस मे मिल जाती है माइलेज की बात करे तो यहा पर आपको 60 से 65 तक का Mileage मिल जाती है
इंजन – 109.51cc का 4 stroke, SI Engine
बोर स्ट्रोक – 47 x 63.121 mm
पॉवर – 6.47kW की पॉवर 7500 rpm पर
टर्क – 9.30 Nm की 5500 rpm पर
स्टार्ट – सेल्फ स्टार्ट / किक स्टार्ट
ट्रांसमिशन – Manual 4 Speed
Tvs Radeon 110-
- टीवीएस रेडियन यह 110 सीसी सेगमेंट में बेहतरीन डिजाइन और स्पोर्टीनेस का खूबसूरत मेल है। इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील लगाये गए है वहीं इसके इंजन को गोल्डन कलर दिया गया है।
टीवीएस रेडियन की भूरे रंग की सीट में रखा गया है, जो कि इसकी डिजाइन के साथ बेहद खूबसूरत दिखते हैं। - इसके इंजन, वाईजर तथा पिछले ग्रैब रेल में क्रोम का प्रयोग किया गया है।
- साथ ही इसके फ्यूल टैंक में साधारण ग्राफिक्स दिए गए हैं।लेकिन इसको अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई नए बदलाव किए गए है।
- इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है
- जो कि 8.19 PS की पॉवर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको ट्यूबलैस टायर और डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह बाइक 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है
- और यह 65 kmpl का माइेलज मिलता है।
- इस बाइक को कंपनी ने छोटे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए खास तौर पर बनाया गया है
- प्राइस की बात करे तो यहा बाइक आपको लगभग 83000 रुपये on road प्राइस मे मिल जाती है
यह भी पढ़े-Yamaha FZS FI-2022
Bajaj CT 110-
- अगर आपको भी ज्यादा माइलेज और सही परफॉर्मेंस पावर चाहिए तो आप ले सकते हैं
- बजाज की CT110 बाइक इसमें आपको बड़ी सीट देखने को मिल जाती है साथ ही सेल्फ स्टार्ट का भी आपको इसमें ऑप्शन देखने को मिलता है,
- एलइडी डीआरएल के साथ बाइक आती है इस बाइक की ऑन रोड कीमत 84000 है
रोजाना उपयोग की जाने वाली बाइक जिसमें आपको 65 से 70 तक कि माइलेज मिल जाती है - ये बाइकजानी जाती है बेजोड़ पावर और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए
- इंजन – 115 सीसी का 4-Stroke, Single Cylinder
- पॉवर – 6.3kw की पॉवर 7000 rpm
- टर्क – 9.81 Nm की 5000 rpm
- ट्रांसमिशन – 4 Speed Manual
- Mileage – 65+
- फ्यूल सिस्टम – Electronic Injection
Tvs Sport 110-
- आज कल के लोगों मे कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।
- आकर्षक लुक, कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेग्मेंट की बाइक्स को खास पसंद करते हैं।
- यदि आप भी कम कीमत में बेहतर बाइक की तलाश में हैं तो TVS Sport आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
- प्राइस की बात करे तो यहा बाइक आपको लगभग 65000 रुपये मे Onroad मिलेगी Mileage की बात करे तो
- यहा आपको 60 से 65 तक कि Mileage दे देती है TVS Sport के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो
- इसमें पावर के लिए 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है।
- इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव मिलता है।
- इसका इंजन 7350 आरपीएम पर 8.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Sport का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।