यामाहा कंपनी ने भारत में पॉपुलर मॉडल्स को नए साल में बेहतर स्टाइल में पेश किया है,Yamaha FZS FI-2022 जो कि नए मॉडल के साथ ही काफी आकर्षक कलर ऑप्शंस में हैं।प्राइस की बात करे तो
- यहा आपको दोनों बाइक के प्राइस मे ज्यादा अन्तर देखने को नहीं मिलेगा पहले से ज्यादा स्पोर्टी Yamaha FZS-Fi 2022 मॉडल के दोनों मॉडल की कीमत और खासियत समेत अन्य जानकारी देखें।तो आइये जानते हैं क्या है खास इस बाइक मे जो लोग इसके दीवाने हैं
Yamaha FZ S FI Price (Ex-Showroom)-
इस बाइक की प्राइस की बात करें तो दोनों मॉडलों में लगभग 2200 का अन्तर पड़ेगा दोनों ही बाइक के मॉडल का प्राइस इस प्रकार है
- FZ S FI – 1,15,900
- FZ S FI Dlx – 1,18,900
Yamaha FZ S FI Colour-
इस बाइक में आपको 7 रंगों का विकल्प देखने को मिलता है
- Matt Black
- Dark Matt
- Blue,Gray
- Cyan Blue
- Metallic Red
- Dark Knight
- Vintage Green
- Matte Red
ये भी पढ़े-Tata Nexon Ev 2022
Yamaha FZ S FI Specifications-
- इंजन : 149 सीसी का Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve
- पॉवर : 12.4PS की पॉवर 7250 rpm
- टर्क : 13.3 Nm की 5500 rpm
- ट्रांसमिशन : 5 Speed Manual
- Mileage : 40+
- फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
- फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic fork
- Front break : Disc Brake(282mm)
- Rear brake: Disc Brake(220mm)
- Front Tyre : 100/80-17
- Rear tyre : 140/60R17
- ग्राउंड क्लेअरेंस : 165 mm
- वजन : 135 kg
- तेल टैंक की क्षमता : 13L
FZ S FI Features-
- Yamaha ने अपनी FZ सीरीज की इन दो मोटरसाइकिलों में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच दिया गया है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इन बाइक्स में इन-बिल्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ (Yamaha Motorcycle Connect X Bluetooth) तकनीक के साथ अब ग्राहकों को इन बाइक्स में Answer back, E-lock,
Comfortable Two-Level Seat
Chrome Duct Plating with 3D emblem
LED Headlight
Advanced Midship Muffler & enhanced muffler sound
Negative LCD Instrument Cluster
Light Weight Body और भी बहुत Feature देखने को मिलेगा
Engine-
- यामाहा एफजेड एसआई बाइक मॉडल्स के इंजन और पावर की बात करें तो इनमें 149 cc का इंजन लगा है
- जो कि 12.4 PS की पावर और 13.3 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। नए लॉन्च दोनों मॉडल्स देखने में काफी शानदार हैं, क्योकि इन्हें बेहतर स्टाइल के साथ पेश किया है
- और ये युवाओं को बेहद पसंद आएंगे। इन बाइक्स में ब्लूटूथ इनेबल्ड Connect-X App है, जो कि आंसर बैक, लोकेट माई वीइकल, पार्किंग रेकॉर्ड और हजार्ड के साथ ही राइडिंग हिस्ट्री भी दिखाते हैं।
- बाद बाकी इनमें सिंगल चैनल एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक, मल्टी फंक्शनल एलसीडी इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लोअर इंजन गार्ड समेत अन्य खूबियां हैं।