कम बजट में ज्यादा माइलेज अगर कोई दे सकता है तो वह टीवीएस कंपनी की Tvs Sport Es 2023 बाइक है हर कंपनी की अपनी अलग अलग बाईके हैं जैसे कि बजाज कंपनी की Bajaj Platina और हीरो कंपनी की Hero Splendor जो कस्टमर के जज्बातों को समझते हैं
कि उनको क्या चाहिए हर आदमी यही चाहता है कि उसको कम पैसे में भले ही फीचर्स कम मिले लेकिन बाइक एक अच्छा लुक और माइलेज अच्छा मिले जो कि आपको टीवीएस स्पोर्ट में यह सारी चीजें मिलती हैं
और यही सबसे खास बात भी है क्योंकि यह देखने में भी ऐसा नहीं लगता है कि बहुत सस्ती बाइक है नाम ही इसका सपोर्ट है उसी के हिसाब से डिजाइन किया गया है आइए जानते हैं टीवीएस स्पोर्ट में आपको कौन-कौन से फीचर्स माइलेज एक्स शोरूम प्राइस ऑन रोड प्राइस क्या मिलेगा
Tvs Sport Es Maileage
बजट में कम माइलेज में नंबर वन इस 110cc बाइक की माइलेज की बात करें तो लगभग आपको सही राइडिंग करने पर 60 से 62 तक की माइलेज मिल सकती है बिना किसी रूकावट के वहीं अगर आप रफ राइडिंग चलाएंगे तो माइलेज का बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा 50 तक की माइलेज फिर भी आपको मिल जाएगी
Engine-
इस बाइक के इंजन की बात करें तो 109.7cc, Air-Cooled, 4-Stroke, Single-Cylinder, Spark Ignition Engine मिलता है बोर 53.5 मिलीमीटर और स्ट्रोक 48.8 मिलीमीटर 4 गियर मिलते हैं फ्यूल सिस्टम के लिए इसमें Ecothrust Fuel Injection मिलता है
Feature-
सस्पेंशन के लिए इसमें आगे साइड में Telescopic Forks (Oil Damped) और पीछे की साइड में 5-Step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers दिया गया है ब्रेकिंग सिस्टम के लिए SBT (Synchronized Braking Technology) मिलता है
- Fuel Tank Capacity 10 litres
- Reserve Fuel Capacity 2 litres
- Engine Oil Capacity 1 litres
- Ground Clearance 175 mm
- Seat Height 790 mm
- Wheelbase 1236 mm
- Kerb Weight 111 kg-New Bajaj pulsar 125 2023 Modal
इसके सारे मीटर आपको एनालॉग में मिलेंगे
Toop Speed TVS sport –
इस भाई की टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 90 तक की टॉप स्पीड मिलती है परफॉर्मेंस की बात करें तो performance, 110cc commuter बाइक can accelerate from 0-60 kmph in around 8 seconds. मिलता है
Tvs Sport Es 2023 Pruce & Colour-
प्राइस की बात करें तो TVS Sport ES price is Rs 70,223 (ex-showroom). है और ऑन रोड प्राइस की बात करें तो on road price is Rs 80,826 in लगभग में मिल जाती है कलर ऑप्शन के लिए इसमें आपको Black Red, Volcano Red, White Purple, White Red, Black Blue, Mercury Grey मिलता है
1 thought on “Tvs Sport Es 2023 बजट में कम माइलेज में नंबर वन”