- हेलो दोस्तों BikepointmintuRahul.in पर आपका स्वागत है दोस्तों आज बात करते हैं Apache165 RP के बारे मे ।
- दोस्तों ये बाइक बिलकुल नई नही है ये TVS Apache 160 4 B का अपडेटेड मॉडल है
- और इसमें आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे ये बाइक पहले से और ज्यादा बेहतर हो चुकी है।
- सबसे पहले हम मॉडल और डिजाइन की बात करेंगे तो
- यहां पर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है
- लेकिन रेंस इंस्पायर मे आपको ग्रॉफिक्स मिलते हैं जिसमे कुछ ज्यादा डिटेल में काम किया गया है
- जिससे ये बाइक प्रीमियम तो दिखती ही है
TVS Apache165 RP New Update-
- जैसे इसके कलर मे इसके ग्रॉफिक्स मे और आप सीट देखेंगे तो रेड कलर में है
- उसी हिसाब से उसके Grab Rail हैं और Race inspire Alloy wheel Red colour मे आपको मिलते हैं
- तो इससे बाइक देखने मे तो बेहतर लगती है
- लेकिन चलने की अगर हम बात करें तो ये oilcooled की 160 सीसी की ऐसी बाइक है
- जिसके आपको 19.2 HP की पावर मिलती है
- दस हजार RPM पर मतलब इसमें R1 5 version 4 से भी ज्यादा Horse power मिलती है
- तो दोस्तों है न ये कमाल की बात और उसके साथ अब
- आपको इस बाइक मे sleeper clutch भी मिलने लगा है 240 mm की आपको डिसब्रेक भी मिलने लगी है
- लेकिन इसकी कीमत दोस्तों एक लाख पैतालीस हज़ार रुपए एक्स शोरूम प्राइस हो चुकी है
- जो कि चौका देने वाली बात है और इस रेंज में आपके पास बहुत सारी बाइक के ऑप्शन हो जाते हैं
यह भी पढ़ें-Tvs Raider 125 Full Detail in Hindi
- मैं मानता हूं Apache 165 fully loaded है बेस्ट है और मजा आयेगा और फीचर्स भी बहुत हैं
- लेकिन इस प्राइस मे अब आपके पास और भी कंप्टीशन हो चुके हैं
- जैसे कि एक लाख चालीस हजार मे आपको पल्सर 250 एनएस मिल जायेगी
- जोकि कमाल की बाइक है लेकिन अब मैं ये नहीं कह सकता
- कि की ये खरीदो वो खरीदो लेकिन अब
- जब एक लाख पैतालीस हजार इसकी एक्स शोरूम प्राइस हो चुकी है
- तो आपके पास और भी ऑप्शन हो गए हैं
- जैसे कि FZ 250 हो गईऔर ये पल्सर एनएस भी हो गई और apache 200 हो गई मतलब
- अब आपके पास प्राइस की हिसाब से बहुत सारे ऑप्शन हो गए हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं apache 165 RP की तो इसकी ही बात करेंगे
TVS Apache165 RP 4B RTR 165 RP स्पेसिफिकेशन-
Mileage- 40-45
डिस्प्लेसमेंट 164.9 cc
इंजन टाइप SI, 4 stroke, Oil cooled, SOHC, Fuel Injection
नंबर ऑफ सिलिंडर्स 1
मैक्स पावर 19.2 PS @ 10000 rpm
मैक्स टार्क 14.2 Nm @ 8750 rpm
फ्रंट ब्रेक डिस्क
रियर ब्रेक डिस्क
ईंधन क्षमता 12 l
बॉडी टाइप स्पोर्ट्स बाइक्स
TVS Apache RTR 165 RP Feature-
एबीएस Single Channel
एलईडी टेल लाइट
स्पीडोमीटर डिजिटल
ट्रिपमीटर डिजिटल
टैकोमीटर डिजिटल
यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएंBikepointmintuRahul.in आने के लिए आपका धन्यवाद