Tata Nexon Ev 2022

Tata Nexon Ev 2022

Tata Nexon Ev 2022-

  • अगर आप पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं
  • तो फिर इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं. इलेक्ट्रिक कारों पर सरकार भी सब्सिडी दे रही है
  • जिससे कि धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक कारों की बिक्री में में बढ़ोतरी हो सके
  • भारत में कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच कर चुकी हैं और कुछ कंपनियां लांच करने की योजना बना रही हैं
  • ऐसे में हम बात करने वाले हैं टाटा की नेक्सन भारतीय बाजार में फिलहाल सबसे ज्यादा टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार की मांग है

Tata Nexon EV Price

Tata nexon मे इसके मॉडल के हिसाब से इसका वाइस कीमत है जो इस प्रकार है

  1. मॉडल एक्स शोरूम कीमत
  2. Nexon EV XM 13.99 लाख रुपए
  3. EV XZ+ 14.99 लाख रुपए
  4. नेक्सन EV XZ+ Lux 15.99 लाख रुपए

Nexon EV के स्पेसिफिकेशन –

  • नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2 kWh कैपेसिटी की लिथियन आयन बैटरी के साथ परमानेंट-मैग्नेट एसी मोटर है
  • जो फ्रंट व्हील पर 129 पीएस का पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
  • कार की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की बदौलत
  • इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 9 सेकंड का समय लगता है।
  • ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा दिए गए
  • सर्टिफिकेट के मुताबिक सिंगल चार्जिंग में यह 312 किमी. तक चलेगी।
  • उम्मीद की जा रही है कि रियल कंडीशन में यह 240 किमी. तक चलेगी।
  • इसमें सिंगल स्पीड गियरबॉक्स और दो ड्राइव मोड ऑप्शन ड्राइव और स्पोर्ट्स मिलेंगे।
  • स्पोर्ट्स मोड में 60% तक टॉर्क बूस्ट हो जाता है और कुल 245 एनएम का टॉर्क मिलता है।
  • इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी लगी है, जो नेक्सन के फ्लोर पर लगी हुई है। बैटरी को IP67 रेटिंग दी गई है,

Nexon EV के फीचर्स-

  • यानी यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट है। इसकी बैटरी परक कंपनी 8 साल या 1.60 लाख किमी. की वारंटी ऑफर कर रही है।
  • इसमें रेगुलर और फास्ट चार्जिंग दोनों की सुविधा मिलती है। CCS2 कम्पैटिबल DC फास्च चार्जर से
  • यह सिर्फ 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। इसे स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से इसे 20 से 80% चार्ज होने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है।
  • इसमें 205 एमएम का ग्राउंट क्लियरेंस मिलता है
  • जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल (209 एमएम) से कम है।

ये भी पढ़े-Tata Nexon Hindi

  • कार की लंबाई 3994 एमएम, चौड़ाई 1811 एमएम और ऊंचाई 1607 एमएम है।
  • इसमें 2948 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। यह 1400 किलो वजनी है और इसमें 5.1 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है।
  • बेस वैरिएंट XM में क्लाईमेट कंट्रोल सिस्टम, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट, ड्राइव मोट
  • समेत सभी मैंडेटरी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके XZ+ में
  • अतिरिक्त डुअल टोन रूफ, 215/60 R16 अलॉय व्हील डिजाइन, 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।फीचर्स के अलावा सनरूफ, लेदर सीट्स, रेन सेसिंग वाइपर्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8 स्पीकर हारमन स्पीकर सिस्टम और ऑटो हेडलैंप मिलेगा। हालांकि रेगुलर नेक्सन में मिलने वाला स्टैंडर्ड ESP और ट्रैक्शन कंट्रोल इसमें नहीं मिलेगा।
  • नेक्सन ईवी टाटा मोटर्स की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ‘जेडकनेक्ट’ से लैस है। इस ऐप से कार के कुल 35 फीचर रिमोट कमांड के जरिए एक्सेस किए जा सकेंगे। इसमें व्हीक्ल ट्रैकिंग, ड्राइविंग बिहेविअर एनालिटिक्स, नेवीगेशन और रिमोट डायगोनिस्ट शामिल है। इसके अलावा इसमें नजदीकी चार्जिंग प्वाइंट, सर्विस स्टेशन और सेट-अप स्पीड अलर्ट की भी जानकारी मिलेगी।

2 thoughts on “Tata Nexon Ev 2022”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च