टाटा अपने ग्राहको को दुर्घटना मुक्त बनाएगी टाटा जी हाँ सही सुना आपने टाटा ने लांच किया अपनी दुर्घटना मुक्त एसयूवी Tata Harrier Adas, Hindi Features Mileage price 2023 ADAS फीचर से युक्त टाटा है
- रियर फेसलिफ्ट में कई अन्य छोटे छोटे डिजाइन परिवर्तन भी देखे जा रहे हैं. टेस्ट म्यूल में एक राडार टेक्नॉलजी भी दी गई थी. हैरियर फेसलिफ्ट को ADAS सुरक्षा तकनीक के साथ लांच किया जा सकता है
- इस नए सुरक्षा फीचर में दुर्घटना के प्रभाव को रोकने या कम करने के लिए अनुकूली क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा. इंटीरियर में, हम उम्मीद कर रहे हैं कि टाटा नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे
- जिससे सफर बनेगा सुहाना आइए जानते हैं क्या है खास इस एसयूवी मे फीचर की बात करे तो इसमे आपको
Tata HARRIER Features
इस एसयूवी मे ADAS फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट,
रियर ट्रैफिक मॉनिटर, रियर कोलिजन मॉनिटर और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
इसके अलावा, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग भी दी जा सकती है.
कॉस्मेटिक अपडेट के मामले में ग्रिल, हेडलैंप, डीआरएल,
अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप फ्रेश लुक मिल सकते हैं.
अंदर की तरफ, हैरियर फेसलिफ्ट में अपडेटेड स्टीरियो सिस्टम के साथ बड़ा
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है.ये भी पढ़े-Mahindra Thar vs Maruti jimny Comparison features price mileage 2023
सुरक्षा के लिहाज से, 360 डिग्री राउंड व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है.
iRA कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म के साथ नए कनेक्टिविटी फीचर लांच किए जा सकते हैं.
इस एसयूवी में इन्फो यूनिट वॉइस कमांड फंक्शन है और यह 6 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
इसमें स्पोर्टी रेड लेदर और मून लाइटिंग फंक्शन भी दिया गया है
ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर के साथ किया है. ADAS
के जरिए अब इस कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट,
ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और फॉरवर्ड टक्कर अलर्ट जैसी सेफ्टी फीचर्स मिलने वाला हैं जो कि सबसे खास फीचर साबित हो सकता है
HARRIER Engine Capacity
इसमें मिलने वाला इंजन 1956 cc का है जो कि 3750rpm पर 170PS की पावर और
1750rpm से 2500rpm के बीच 350Nm का टार्क उत्पन्न करता है
हैरियर को 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल और
6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के रूप में दिया गया है
tata harrier के इस एसयूवी मे mileage की बात करे तो
इसमे आपको लगभग 14.6 से 16.3 किमी प्रति लीटर मिल सकती है इसमे आपको 5 सीट मिलती है
Price and Colour 2023
टाटा के इस एसयूवी के कलर की बात करे तो इसमे आपको 8 कलर आप्शन मिलते हैं जो कि इस प्रकार है
Harrier Colours
Calisto Cooper
Ariel Silver
Thermisto Gold
Telesto Grey
Orcus White
Calisto Cooper / Black
Orcus White / Black
Atlas Black
और प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग 14.98 लाख तक की Ex-showroom प्राइस मे मिलेगी
1 thought on “Tata Harrier Adas, Hindi Features Mileage price 2023 दुर्घटना मुक्त”