Royal Enfield Bullet 350 With New Colour Update 2024 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नए कलर अपडेट किए गए हैं जिसके साथ आपको फीचर में भी अपडेट देखने को मिलेगा बुलेट जो की चाहे वह यंग जनरेशन हो या फिर ओल्ड जनरेशन हो दोनों के ही काफी पसंद आती है |
जिसकी मार्केट वैल्यू और रीसेल वैल्यू दोनों ही अच्छी है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं जैसे कि इसमें कौन-कौन से कलर आपको मिलते हैं फीचर में क्या-क्या अपडेट किया गया है प्राइस क्या रहने वाला है जैसी सभी जानकारी को आपको बताएंगे तो बन रहे हमारी पोस्ट के साथ जिसमें आपको छोटी से छोटी जानकारी जन को मिलेगी बिना देरी किए हुए चलिए शुरू करते हैं |
Royal Enfield Bullet 350 With New Colour Update 2024
रॉयल एनफील्ड ने मिलिट्री सिल्वर एडिशन के तहत बुलेट 350 के लिए दो नए रंग विकल्प लॉन्च किए हैं। नए मिलिट्री सिल्वर कलर मॉडल बेस मॉडल से ऊपर हैं और इनकी कीमत 1,79,000 रुपये (एक्स-शोरूम ) है।
मिलिट्री सिल्वर मॉडल दो रंग विकल्पों में आता है: मिलिट्री सिल्वरब्लैक और मिलिट्री सिल्वररेड, इन रंग विकल्पों में किनारों पर और ईंधन टैंक के शीर्ष पर हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्रिप्स हैं, जो बाइक की सौंदर्य को बढ़ाती हैं। उन्हें साइड पैनल पर भी पिनस्ट्रिप्स मिलते हैं। मिलिट्री सिल्वर मॉडल सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 153 मिमी रियर ड्रम ब्रेक के साथ तैयार की गई है |