Revolt RV400

सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 आज हम इसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में आज हम जानेंगे इसमें आपको कितनी माइलेज देखने को मिलेगी या फिर कि फुल चार्ज करने पर कितनी दूरी जाएगी इसकी प्राइस क्या रहने वाली है कितनी पावर देखने को मिलेगी कैसी इसकी परफॉर्मेंस है सारी बातें जानेंगे |

Revolt RV400

 यह भी पढ़े-Nij Electric scooter

  • इस बाइक मे आपको दो मॉडल देखने को मिलता है पहली है प्रीमियम दूसरी है स्टैंडर्ड इसके राइडिंग रेंज की हम बात करे तो इस बाइक में 80 से लेकर 150 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड है
  • करीब 45-85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड है 108 किलोग्राम की ये बाइक पूरी तरह से फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लेती है इसमें हमें अभी 3 कलर का आप्शन देखने को मिलता है
  • Red,
  • Black,
  • Black & Silver

Revolt RV 400 Specifications-

  1. टॉप स्पीड – 45-85 Kmph
  2. बैटरी क्षमता – 3.24 kWh
  3. बैटरी – Lithium Ion वाली
  4. Motor – Hub type
  5. रेटेड पॉवर – 3000 W
  6. बैटरी चार्जिंग टाइम – 4.5 Hrs
  7. वजन की क्षमता – 150 kg
  8. Mileage – 80-150 Km

Battery Powar-

RV 400 में 3 kW मिड ड्राइव मोटर है, जो 72 V लीथियम आयन बैटरी पैक से पावर लेती है. इसमें थ्री राइड मोड— ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं. ईको मोड में बाइक की टॉप स्पीड 45 km/h है. यह स्मार्ट बाइक इस मोड में मैक्सिमम 156 किमी तक जा सकती है. सिटी मोड में बाइक की टॉप स्पीड 65 km/h है और रेंज लगभग 80-90 किमी है. स्पोर्ट मोड में बाइक की टॉप स्पीड 85 km/h है और यह 50-60 किमी तक जा सकती है

RV 400 Features-

  • रिवॉल्ट RV 400 के features की बात करें तो इस ई-बाइक में
  • ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग सेट अप (हैडलैंप, टेल लैंप टर्न इंडीकेटर्स), इन्वर्टेड फोर्क्स अप फ्रंट और फ्रंट डिस्क ब्रेक
  • जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स हैं. ऐप के जरिए बैटरी स्टेटस फोन पर चेक किया जा सकता है.
  • इसके अलावा कस्टमर जियोफेंस सेट कर सकते हैं और बाइक के इसके बाहर जाने पर रिमोटली इमोबिलाइज कर सकते हैं.
  • इसमें स्मार्ट की भी दी गई है. जिस पर 4 बटन हैं.
  • इनमें से दो बटन बाइक को आन व अनलॉक करने के लिए और एक की को रिमोटली स्टार्ट करने के लिए है. एक बटन बाइक को लोकेट करने के लिए भी है.

Price-

इस बाइक के प्राइस की बात करे तो यहा बाइक के दो मॉडल है इसकी वजह से इसके प्राइस कुछ इस प्रकार है एक्स-शोरूम प्राइस
Base
1,29,463
Premium
1,61,077

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च