Ns200 Bajaj Pulsar 2023 Features price Mileage
KTM 200 और TVS Apache RTR जैसी बाइक को मिलेगी कड़ी टक्कर Ns200 Bajaj Pulsar 2023 Features price Mileage बजाज की Pulsar वैसे तो मशहूर है इसमे कोई शक नहीं है इस बाइक ने अपने ग्राहको के दिल में जगह बना ली है
- इस याद को ताजा करते हुए बजाज कम्पनी अपनी अपडेट बाइक Ns200 Bajaj Pulsar 2023 Features price Mileage मे एक बार फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
- आगामी कुछ दिनों में अपनी नई 2023 पल्सर NS200 को इंडीया में लॉन्च करने वाली है. इस नई बाइक में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
- साथ ही इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेकिंग कैपेसिटी को भी अपडेट किया जाएगा. जिससे होने वाला एक्सीडेंट को कम किया जा सके
- इस बाइक मे आपको सेफ्टी के भी फीचर देखने को मिलेगा इस बाइक मे और क्या क्या नया मिलेगा प्राइस क्या होने वाला है आइए जानते हैं
Ns200 features
फीचर्स की बात करें तो 2023 Pulsar NS200 में पहले की तरह
सेमी-डिजिटल कंसोल और बल्ब टाइप हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे.
नई Pulsar NS200 अब अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क और
डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लॉन्च किया जाएगा .
इसमें 33mm USD यूनिट मिलने की उम्मीद है.
इससे ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान बाइक की परफॉर्मेंस अधिक बेहतर होगी.
पल्सर NS200 में नए कलर ऑप्शंस के साथ नए
बाइक मे पर पूरी तरह से डिजिटल कलर टीएफटी डिस्प्ले,
एलईडी लाइट डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज
, एनालॉग टैकोमीटर, एनालॉग व डिजिटल कंसोल, पास स्विच, क्लॉक,
स्टेपअप सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
और कुछ शानदार ग्राफिक्स देखने की भी मिल सकते हैं
Bajaj Pulsar Ns200 Engine And Maileage
NS200 के इंजन की बात करे तो इसमे आपको bs7 यानी bs 6 फेस 2 के
सभी मानदण्डों का पालन देखने को मिलेगा 2023 Pulsar NS200 में इंजन
पहले की तरह ही हो सकता है। हालांकि, इंजन मे अब OBD-2 कंप्लेंट होगा। NS200 को पावर देने के लिए 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर,
लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो 24.1 bhp और 18.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके इंजन को 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा इस बाइक के
वजन की बात करे तो इसका कर्ब वेट 159.5kg है। इसके माइलेज की बात करे तो
यहा आपको बिना रफ राइडिंग के 35 तक की माइलेज दे सकती है
Bajaj Pulsar 200 Price and Colour
इस बाइक के अगर प्राइस की बात करे तो यहा
आपको 1.29 लाख रुपए-यह भी पढ़े –Honda H’Ness CB350 Bike पावर फुल और दमदार 2023
(एक्स-शोरूम) रखी गई है।
इस प्राइस मे कुछ अन्तर देखने को मिल सकता है बाकी इस बाइक के
अगर कलर की बात करे तो इसमे आपको चार कलर ऑप्शंस देखने को मिलेगा जैसे
ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज व्हाइट, फियरी येलो, वाइल्ड रेड में उपलब्ध होगी।