New Yamaha Vino 50cc Scooter Launch With Price Maileage Feature 2024 यामाहा कंपनी का नया 50 सीसी का स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको अच्छी माइलेज बेहतरीन लुक डिजाइन और बहुत कुछ मिलने वाला है |
इसमें आपको तीन नए कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे क्लासिक स्टाइल के साथ कुछ खास फीचर देखने को मिलेगी जैसे की जिसमें 500 मिलीलीटर प्लास्टिक की बोतल के लिए निर्दिष्ट स्थान, लटकने वाली वस्तुओं के लिए एक हुक और 12 वी सहायक सॉकेट के साथ एक दस्ताने बॉक्स शामिल है।
New Yamaha Vino 50cc Scooter Launch With Price Maileage Feature 2024
स्कूटर में लगभग 20 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी है जो आधे चेहरे वाले हेलमेट और अन्य आवश्यक चीजों को समायोजित करने में सक्षम है। रेट्रो-स्टाइल वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ईंधन गेज, स्पीडोमीटर, घड़ी और इंजन ऑयल परिवर्तन अंतराल जैसी आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करता है।
अन्य मुख्य विशेषताओं में ईंधन दक्षता के लिए इंजन आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, रियर व्हील लॉक, शटर के साथ कुंजी सिलेंडर, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और आसानी से संचालित होने वाला सेंटर स्टैंड शामिल हैं।
Vino 50cc Scooter Engine & Maileage
इंजन कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको 49cc, single-cylinder, SOHC engine delivering 4.5 PS of maximum power and 4.1 Nm देखने को मिलेगी इस स्कूटर की अगर माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 58 से 60 तक की माइलेज देखने को मिलेगी |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 4.5 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिलेगी 10 इंच की एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे यह स्कूटर आपको सिटी राइड या फिर आप हाईवे राइड करें कहीं भी राइड करने में सक्षम है सिंपल फीचर के साथ अच्छा लुक और डिजाइन दिया गया है |
Vino 50cc Scooter Price
जिससे जो लोग कम प्राइस में अच्छा लुक और डिजाइन सिंपल फीचर के साथ स्कूटर खरीदने वाले थे तो उनके लिए यह स्कूटर काफी ज्यादा बेस्ट होने वाला है बात करें इस स्कूटर के प्राइस की तो इसकी प्राइस कंपनी ने लगभग 118000 एक्स शोरूम रखी है |
यह प्राइस आपको स्टेट वाइज काम ज्यादा हो सकती है इसके लिए परेशान ना हो आप अपने नजदीकी शोरूम से जाकर पता कर सकते हैं अगर आपको बहुत ज्यादा टॉप स्पीड नहीं चाहिए केवल लुक और डिजाइन सिंपल फीचर चाहिए तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट है इस स्कूटर की जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद |