New Triumph Scrambler 1200 X Launch 2024 With High Performence ट्रायंफ कंपनी की स्क्रैंबलर बाइक स्क्रैंबलर 1200 एक्स जिसे इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है यह बाइक पहले 1200 स सी के मॉडल में आती थी |लेकिन कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू पर दिया था |
नई अपडेट के साथ इस बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें आपको 1200 सीसी इंजन के साथ एडवेंचर लोक देखने को मिलेगा जो लोग बाइक राइडर है उनके लिए खास करके बनाई गई है जिससे उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में या फिर पथरीले रास्तों पर चलाने में दिक्कत ना हो |
New Triumph Scrambler 1200 X Launch 2024 With High Performence
इस बाइक की अगर इंजन डिटेल की बात करें तो इसमें आपको 1200 सीसी का इंजन parallel twin liquid cooled engine 6 गियर के साथ देखने को मिलेगा जिसकी मैक्सिमम टॉर्क 80 mm बोर है 97.6 जिसकी वजह से इस बाइक की परफॉर्मेंस बहुत ही गजब की रहने वाली है इस बाइक को चाहे आप ऑफ रोडिंग के लिए ले रहे हैं या फिर सिटी राइड के लिए दोनों के लिए बेस्ट रहेगी |
Triumph Scrambler 1200 X price
पहले जब यह बाइक मार्केट में आई थी तो इसकी प्राइस लगभग 10 से 11 लख रुपए रखी गई थी लेकिन 2024 में इसकी अगर प्राइस की बात करें तो लगभग 1183000 के प्राइस के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है |
अगर आप भी स्क्रैंबलर जैसी बाइक ने वाले हैं तो एक बार इस बाइक को भी टेस्ट राइड करके जरूर चेक करें हो सकता है यह बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो जाए |