New Tata Safari Adventure Edition Price 2023With Full Detail कुछ कारें ऐसी हैं |जो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं जैसे कि scorpio, Mahindra Thar,Tata safari यह एक ऐसी कार है| जो कि हमेशा लोगों की जुबान पर रहती हैं अगर सामने से गुजर जाए तो आदमी गर्व से कहता है वह देखो वह जा रही है| काफी फेमस है|
यह कार इसमें आपको बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ-साथ पावर दार इंजन दिया गया है| जिसकी वजह से यह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं| आदमी अपने कर्म से महान बनता है | जाति से नहीं जो कहावत कही गई है| वह बिल्कुल सही है|
New Tata Safari Adventure Edition Price 2023With Full Detail
- बहुत सी कार हैं महिंद्रा कंपनी की टाटा कंपनी की हर कार फेमस नहीं होती है | इसकी वजह है इस कार का लुक और डिजाइन बेहतरीन होगा| उसमें अगर थोड़ी सी पावर और फीचर कम भी मिलेगा तो लोग काम चला लेंगे कुछ लोग ऐसे हैं|
- जिन्हें फीचर और टॉप स्पीड बेहतर चाहिए लुक थोड़ा सा कम सही भी होगा तो चल जाएगा | टाटा सफारी महिंद्रा स्कार्पियो महिंद्रा थार आपको बेहतरीन लुक अच्छी खासी माइलेज भरपूर फीचर मिलते हैं| जिनकी वजह से मार्केट में छाई हुई है | आइए जानते हैं टाटा सफारी के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से जिससे कि आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी हो सके|
Tata Safari Price 2023 (2023 में टाटा सफारी का प्राइस क्या है)
- 2023 में टाटा सफारी का प्राइस Tata Safari Adventure Edition कृपया इस की बात करें तो यह आपको लगभग ₹ 22,61,500 के शोरूम प्राइस में मिल जाती है| बेहतर मॉडल और डिजाइन के साथ गजब की टॉप स्पीड मिलती है|
- यह कार आपको 7 Seater यह साथ मिलेगी जिसमें आपको तीन रो देखने को मिलेंगे जिसमें आपको 5 दरवाजे मिलते हैं| 73 लीटर का बूट स्पेस मिलता है|
Tata Safari Top Speed
New Tata Safari Adventure Edition Price 2023With Full Detail टॉप स्पीड की बात करें तो 1956cc, In-line 4-Cylinders, Kryotec 2.0 L Turbocharged Diesel Engine साथ आने वाली इस कार की टॉप स्पीड 175 से 180 तक की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी|
Tata safari Maileage
माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको 16 से 17 तक की माइलेज आसानी से मिल जाती है| इतनी पावर धार इंजन के साथ इतनी माइलेज ठीक-ठाक ही है| यह कार अपने सिमिलर कारों को जैसे-Hyundai Creta, MG Hector Plus, Jeep Compass, Kia Seltos, Mahindra XUV500, Hyundai Tucson कड़ी टक्कर देती है|
New Tata Safari Adventure Edition Feature
- टाटा सफारी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको ABS with EBD, 6 Airbags, Corner Stability Control, Electronic Stability Program, Hill Hold Control, Perimetric Alarm System, Reverse Parking Camera,
- Roll Over Mitigation, Traction Control, 9 JBL Speakers (4 Speakers + 4 Tweeters & Subwoofer) with Amplifier, Android Auto & Apple CarPlay Connectivity, Floating Island 22.35cm Touchscreen Infotainment System with High Resolution Display,
- Instrument Cluster with 17.76cm Colour TFT Display, Multi Drive Modes 2.0 – Eco, City & Sport, Power Windows, iRA Connected Car Technology, Cruise Control, Fully Automatic Temperature Control with HVAC,
- Push Button Start (PEPS), Child Seat ISOFIX Anchor Points, Hill Descent Control, Terrain Response Modes – Normal, Rough & Wet.R18 Charcoal Grey Machined Alloys, Piano Black Safari Mascot on Bonnet,
- Piano Black Grille, Charcoal Grey Skid Plates, Piano Black Roof Rails Inserts, Signature Earthy Brown Benecke Kaliko Interiors, Piano Black Interior Pack, जैसे फीचर देखने को मिलेंगे|
Tata Safari Engine Detail
- इंजन डिटेल के लिए इसमें आपको 1956cc, In-line 4-Cylinders, Kryotec 2.0 L Turbocharged Diesel इंजन लगाया गया है| जो कि Maximum Power-170 HP @ 3750 rpm Maximum Torque 350 Nm @ 1750-2500 rpm जनरेट करता है|
- Drivetrain-4×2 मिलते हैं| इसमें आपको 6 गियर देखने को मिलेंगे इसमें आपको तीन मोड देखने को मिलेंगे| Multi Drive Modes 2.0 – Eco, City & Sport जैसी लोकेशन हो उस हिसाब से गाड़ी को ड्राइव कर सकते हैं| म्यूजिक सिस्टम के लिए इसमें 9 JBL Speakers (4 Speakers + 4 Tweeters) दिया गया है|
2 thoughts on “New Tata Safari Adventure Edition Price 2023With Full Detail”