New Matter Aera 5000 Electric Bike 2024 With High Top speed नेकेड बाइक में इलेक्ट्रिक बाइक अब आपको कम प्राइस में देखने को मिलेगी जिसका लुक और डिजाइन लगभग अपाचे 160 4V की तरह बनाया गया है यह नहीं कहा जा सकता है कि,
अपाचे आरटीआर 160 4V जैसी दिखती है लेकिन मिलता जुलता बनाया गया है जिसको देखना के बाद आपको काफी मजा आने वाला है इस बाइक में आपको सिंगल चार्ज पर Range- 125 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है वहीं इसकी Top Speed 80 प्लस देखने को मिलेगी |
New Matter Aera 5000 Electric Bike 2024 With High Top speed
जो लोग रोजमर्रा जिंदगी के लिए बाइक खरीदना चाहते हैं जिससे कि वह अपने ऑफिस वर्क या फिर कहीं कम दूरी में आना-जाना जिससे उनकी पेट्रोल की बचत हो तो उनके लिए यह इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट हो सकती है जो की इंडिया में अवेलेबल है कोई एक बार शोरूम पर जाकर जरूर चेक करना चाहिए हो सकता है |
यह बाइक आपके पैसे की बचत कर सके इस बाइक की पूरी डिटेल की बात करें तो आपको जानकारी को नीचे तक पढ़ना पड़ेगा तभी आप जान पाएंगे कि इस बाइक में कौन-कौन से फीचर प्राइस क्या है मोटर हॉर्स पावर क्या है जैसी सभी जानकारी को बताएंगे तो बिना देरी की होगी चलिए शुरू करते हैं |
Matter Aera 5000 Electric Bike Price
सबसे पहले शुरुआत करते हैं इसके प्राइस से क्योंकि हर आदमी पहले जानना चाहता है कीमत क्या है उसके बाद ही फीचर जानने की कोशिश करता है प्राइस जानने के बाद हर इंसान सोचता है कि यह बाइक हमारे बजट में है |
कि नहीं है फीचर पसंद भी आ जाएं अगर बजट ही नहीं होगा तो फिर कैसे खरीद पाएगा Matter Aera 5000 price की प्राइस इंडिया में 174000 एक्स शोरूम है इस प्राइस में आपको अंतर देखने को मिल जाएगा थोड़ा सा काम ज्यादा हो सकता है बाकी आप एक बार शोरूम से प्राइस को क्लियर कर सकते हैं प्राइस के बाद बात आती है |
Matter Aera 5000 Electric Bike Feature
फीचर की की इसमें कौन-कौन से फीचर आपको देखने को मिलेंगे बात करें इसके फीचर की तो इसमें आपको 7-inch LCD with Capacitive Touchscreen, 4G, Wi-Fi and BT 5.0 Connectivity, 9 Axis IMU, State-of-the-art Processor + 3GB RAM, Inbuilt Active Liquid Cooling, IP67 Battery Protection,
Integrated Intelligent Thermal Management System, Dual Sensor Single Channel, Service Reminder and Management, Ride History and Stats, Predicted Range, Real-time Battery Consumption, Ride Stats, Vehicle Sharing (Matter Family), Accident Detection and Emergency Notification, Park Assist, Welcome Lights, Battery Saving, Gear Indicator,
Passive Keyless Entry, Offline Integrated Navigation, Updated via OTA. जैसे फीचर देखने को मिलेंगे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको Ground Clearance-180 mm,Seat Height 800 mm,Wheelbase-1400 mm इस बाइक में आपको सभी मीटर डिजिटल में देखने को मिलेंगे सर्विस रिमाइंडर गैर इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर रियल टाइम बैटरी जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे |
Matter Aera 5000 Electric Bike Colour
बात करें इस बाइक के कलर ऑप्शन की तो इसमें आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं Cosmic Black, Cosmic Blue इन कलर की वजह से यह बाइक और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है क्योंकि कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही गजब का दिया गया है |
यह बाइक अपने सिमिलर बाइकों में जैसे की Revolt RV400, Tork Kratos R, Oben Rorr, Komaki Ranger, One Electric Motorcycles Kridn, PURE EV EcoDryft, Ultraviolette F77 बाइकों को काफी अच्छी टक्कर देती है |
Matter Aera 5000 Electric Bike Motor Detail
मोटर डिटेल की बात करें तो इसमें आपको 10000 W Hub Motor देखने को मिलता है जो की Maximum Power-13.4 HP,Maximum Torque-520 Nm जनरेट करता है जिसकी वजह से बाइक में आपको परफॉर्मेंस में कमी नहीं देखने को मिलेगी इसमें आपको चार राइड मोड देखने को मिलेंगे |
अगर आपको डेली ज्यादा किलोमीटर नहीं चलना है तो 100 के अंदर ही अप डाउन करना है तो आपके लिए यह बाइक बेस्ट हो सकती है आपको बाइक कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं |
Read More