New Maruti Suzuki Jimny feature and price

Table of Contents

New Maruti Suzuki Jimny feature and price

मारुति सुजुकी ने किया बड़ा खुलासा भारत मे करेगी लांच New Maruti Suzuki Jimny feature and price के बारे में जानकारी को मौजूदा Jimny में उपलब्ध 7-इंच यूनिट के बजाय 9-इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिल सकती है

  • इसके अलावा, इसके सेकंड रो में भी ज्यादा स्पेस मिलने की उम्मीद है बता दें कि इसका यूरोपीय मॉडल लेफ्ट-हैंड ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. Jimny को निर्यात के लिए भारत में लेफ्ट-हैंड ड्राइव सिस्टम में बनाया जाता है.
  • फीचर की बात करें तो ट्रांसमिशन विकल्पों में फोर-व्हील ड्राइव उपयोग के लिए मैन्युअल रूप से संचालित ट्रांसफर के साथ जोड़े गए दोनों विकल्पों के साथ 5-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हो सकते हैं
  • इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए जा सकते हैं और फीचर प्राइस माइलेज के लिए नीचे पढ़े

New Maruti Suzuki Jimny

Jimny Features and Specifications

  • यदि इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और उंचाई 1,720mm है
  • वहीं इसका व्हीलबेस 2,590mm जो कि थ्री-डोर वर्जन के मुकाबले पूरे 340mm ज्यादा है
  • एसयूवी के पिछले हिस्से में जो स्पेयर व्हील दिए गए हैं, वो इसके प्रॉपर ऑफरोडिंग एसयूवी लुक देते हैं
  • इस एसयूवी में 6-एयरबैग, ब्रेक (LSD) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल,
  • हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के
  • साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमे टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा,
  • लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • सुरक्षा के ख्याल से इसमें 6 एयरबैग, ये भी पढ़े-Hyundai Grand i10 Nios features and price
  • एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, प्रिटेंसर के साथ सीटबेल्ट आदि फीचर्स मिलेंगे।
  • फीचर्स के तौर पर जिम्नी को दो अतिरिक्त दरवाजे और नए सिरे से डिजाइन किया गया
  • रियर क्वार्टर, क ऑफ-रोड टायर्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल जैसे बहुत-से फीचर्स दिए गए हैं।
  • कार के केबिन में 9.0-इंच का टचस्क्रीन, स्टीयरिंग
  • व्हील और सर्कुलर डायल, डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Engine Capacity And Colour

  • जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है
  • जिसे 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है।
  • यह इंजन 6000 rpm पर 75 kW की पावर और 4000 rpm पर 130 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
  • ट्रांसमिशन के लिए इस कार को ‘2WD-हाई’, ‘4WD-हाई’ और ‘4WD-लो’ के
  • साथ लो रेंज ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर
  • ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
  • इसमे आपको लगभग 13.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
  • कलर की बात करे तो इसमे आपको दो कलर देखने को मिलेगा एक स्टील ग्रे और दूसरा लेमन ग्रीन

Maruti Suzuki Jimny price

Suzuki Jimny की प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग ₹ 7.00 – 11.00 लाख अनुमानित प्राइस मे मिल सकती है

यह एक अनुमानित प्राइस है बाकी लांच के बाद प्राइस घट बड़ सकती है

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च