New Mahindra Thar With 5-Door Petrol AT Upcoming Suv 2024 महिंद्रा थार कंपनी ने इस एसयूवी को डिस्कंटीन्यू कर दिया था जिसका कारण है थ्री डोर जिसके कारण यह एसयूवी लोगों को कम पसंद आई थी जिसमें उन्हें बैठने के लिए आगे की सीट को तोड़कर पीछे जाना पड़ता था जिसके लिए उन्हें परेशानी होती थी |
इसको देखते हुए कंपनी ने इस मॉडल को बंद कर दिया था लेकिन अब नए मॉडल के साथ महिंद्रा थार को पांच डोर में लॉन्च किया जाएगा जो लोग महिंद्रा जैसी Suv खरीदने की सोच रहे थे उनके लिए यह खुशखबरी सी होगी और ऐसा भी नहीं है कंपनी ने अपने पुराने मॉडल की अपेक्षा नए मॉडल में बदलाव जरूर किए हैं लेकिन प्राइस को भी काम कर दिया है |
New Mahindra Thar With 5-Door Petrol AT Upcoming Suv 2024
आईए जानते हैं महिंद्रा थार की इस नए मॉडल के फीचर माइलेज इंजन डिटेल जैसी सभी जानकारी को जिसमें आप जान पाएंगे कि आने वाली महिंद्रा थार की प्राइस क्या रहेगी कौन-कौन से फीचर देखने को मिलेंगे महिंद्रा थार फाइव डोर अपने सिमिलर एसयूवी में जैसे की –
Maruti Suzuki Jimny 5-Door, Force Gurkha, Mahindra Scorpio N, Tata Harrier, Hyundai Creta AWD, MG Hector Plus जैसी Suv को कड़ी टक्कर मिलने वाली है बिना देरी किए हुए आईए जानते हैं इसके प्राइस और फीचर की डिटेल चलिए शुरू करते हैं |
2024 Mahindra Thar 5 Door Price Maileage Top speed
जैसा कि आप जानते हैं जो पहले महिंद्रा थार आई थी उसका प्राइस 1573000 एक्स शोरूम प्राइस हुआ करता था लेकिन अब जो महिंद्र थर 5 डोर के साथ आ रही है या फिर आने वाली है उसकी कीमत 15 लख रुपए एक्स शोरूम लगभग हो सकता है इसमें बदलाव भी हो सकता है |
वहीं अगर इसके माइलेज की बात करें तो 2184 सीसी इंजन के साथ इसमें आपको पेट्रोल वर्जन में 10 से 11 तक की माइलेज देखने को मिल जाएगी | वहीं अगर टॉप स्पीड की बात करें तो 160 प्लस टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है हालांकि इस एसयूवी की अभी कोई ऑफिशियल न्यूज़ नहीं है टॉप स्पीड के बारे में या फिर मिलेगे के बारे में अनुमान के तौर पर यह बताया जा रहा है कि ऐसा हो सकता है |
Mahindra Thar 5 Door Feature 2024
महिंद्रा थार फाइव डोर के अगर फीचर की बात करें तो यह एसयूवी अपने पुराने मॉडल की अपेक्षा नए मॉडल में फीचर के लिए कुछ बदलाव हुए हैं जैसे की अब इसमें आपको Single-Pane Sunroof देखने को मिलेगा जो कि पहले मॉडल में आपको नहीं देखने को मिलता था स्पीड अलर्ट सिस्टम सेफ्टी के लिए 6 ईयर बैग दिए गए हैं |
सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधा देखने को मिलेगी EBD के साथ एबीएस देखने को मिलेगा जो की ब्रेकिंग के लिए काफी बेहतर फीचर होता है जिससे एक्सीडेंट जैसे खतरे को काम किया जा सकता है म्यूजिक सिस्टम के लिए इसमें आपको 7-inch Touchscreen Infotainment System देखने को मिल सकता है |
USB Compatibility-Bluetooth Compatibility देखने को मिलेंगे आगे और पीछे दोनों पहिए मैं आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा बाकी फीचर आपको आने के बाद पता चल पाएंगे जो लोग महिंद्रा थार को केवल इसलिए नहीं ले रहे थे |
कि उसमें उनको पांच डोर की कमी लग रही थी अब उनको यह कमी नहीं महसूस होगी अब वह आराम से पीछे बैठ सकते हैं जो की कंपनी ने खास करके अपने कस्टमर को खुश करने के लिए ऐसा किया है |
Mahindra Thar 5 Door Engine Detail
नई थार 2024 मॉडल की अगर इंजन डिटेल की बात करें तो इसमें आपको 2184cc, 2.0-liter mStallion Turbocharged Petrol Engine देखने को मिलेगा जो की Maximum Power-197 HP
Maximum Torque-380 Nm जेनरेट करेगा |
जिससे पहले से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है हाय पिकअप के साथ अच्छी खासी टॉप स्पीड देखने को मिलेगी यह एसयूवी bs6 फेस टू अपडेट के साथ आएगी Length-4300 mm,Wheelbase-2750 mm,Ground Clearance-226 mm आने के बाद देखने को मिल सकते हैं जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं |