New Hero Karizma xmr vs Yamaha mt15 Which of the two will save you money स्पोर्ट बाइक और नेकेड बाइक में आपका पैसा कौन सी बाइक बचाएगी,आज हम बात करने वाले हैं| नई लांच हुई Hero Karizma xmr और यामाहा कंपनी की यामाहा mt-15 जो की बहुचर्चित बाइक है, जिसके बहुत ही काफी फैन फॉलोइंग है|
यंग जनरेशन के लड़के बहुत ज्यादा पसंद करते हैं जो कि कई महीनों तक ट्रेंडिंग में चली है|तो क्या इस बाइक को हीरो की नई लांच हुई Karizma टक्कर दे पाएगी, बहुत लोग यह कहेंगे यामाहा mt-15 तो 160 सीसी की बाइक है|जबकि “Karizma 210” सीसी की बाइक है,तो नाआज हम इंजन को कंपेयर करेंगे,और ना ही परफॉर्मेंस को कंपेयर करेंगे,
New Hero Karizma xmr vs Yamaha mt15 Which of the two will save you money
आज हम आपको बताएंगे,जो आज तक आपको किसी ने बताई नहीं होगी, हर आदमी बाइक लेते समय यह जरुर सोचता है,कि वह क्या ऐसा करें किउसके पैसे ज्यादा से ज्यादा बचे साथ ही यह भी चाहता है, कि वह ऐसी बाइक खरीदे जिसमें उसको स्पोर्टी लुक भी मिले परफॉर्मेंस भी अच्छी मिले,और माइलेज भी अच्छी मिले तो ऐसे में आपको “Hero karizma” सारी चीजें देती है,जो कि एक बाइक में को मिलनी चाहिए,
जैसे कि अभी तक यामाहा कंपनी की R15 थी,जिसमें आपको माइलेज से लेकर स्पोर्टी लुक सीटिंग पोजिशन जैसे फीचर मिल जाते थे,जिससे लोग यामाहा r15 को ज्यादा पसंद करते थे,इसी के चलते हीरो कंपनी ने अपने ओल्ड मॉडल नए मॉडल में नए फीचर के साथ लांच किया है|जो कि भयंकर प्रस्तुति की है,
Hero Karizma xmr vs Yamaha mt15 Price
हीरो कंपनी में अब आपके इन दोनों बाइकों में कौन सा बाइक आपको पैसा बचाएगी,यह जान लेते हैं,हीरो करिज्मा की प्राइस है”Hero Karizma XMR 210 price- Rs 1.73 lakh (ex-showroom)” वहीं अगर mt-15 के प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस लगभग “MT-15 V2 Ice Fluo Deluxe price -Rs 1.71 lakh (ex-showroom).in 2023”
अगर आप नेकेड बाइक खरीदने वाले हैं,तो आपके लिए यामाहा mt-15 हीरो करिज्मा से 2000 की कीमत कम में मिल जाएगी,लेकिन आप 160 सीसी की बाइक खरीदेंगे वहीं अगर आप 2000 और ज्यादा लगाएंगे,तो एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक हीरो करिज्मा 210cc आपको मिल जाती है,जो कि नए फीचर के साथ लांच हुई है,
Karizma xmr vs Yamaha mt15 Top speed
हमारे हिसाब से जब आप इतना पैसा खर्च ही कर रहे हैं तो आपको हीरो करिज्मा ही लेनी चाहिए, 160 सीसी इंजन में और 210 सीसी में बहुत अंतर रहेगा,परफॉर्मेंस को लेकर जैसे कि Yamaha mt15 Top speed आपको 100 से 130 तक की सबसे हाईएस्ट टॉप स्पीड मिलेगी,
वहीं अगर हीरो करिज्मा xmr की टॉप स्पीड की बात करें तो उसमें आपको 150 तक की टॉप स्पीड मिलती है|जिसके माइलेज को जानकर आप हैरान हो जाएंगे,160 सीसी में जितना माइलेज आपको मिलता है,उतना माइलेज हीरो कंपनी की हीरो करिज्मा एक्सएमआर आपको देती है,
Karizma xmr vs Yamaha mt15 Maileage
210 सीसी के इंजन की होते हुए भी यह बाइक आपको 41 से 42 तक की माइलेज दे देगी जो कि कंपनी सर्टिफाइड करती है|वही यामहा कंपनी की आपको 40 से 42 तक की माइलेज 160cc में देती है,दोनों बाइक की माइलेज सेम है तो आपको स्पोर्टी लुक वाली बाइक करिज्मा को ही चुनना चाहिए,
कुछ लोग कंपनी केऔर मॉडल के भक्त होते हैं,जैसे कि कुछ लोगों को नेकेड बायके ही पसंद आती हैं,और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको स्पोर्ट्स बाइक ही पसंद आएगी अगर आपको पसंद है नेकेड बाइक तो आपको यामाहा कंपनी की यामाहा mt-15 खरीदनी चाहिए,और अगर आपको फैन फॉलोइंग से कोई संबंध नहीं है और आप अपने लिए एक बेस्ट बाइक खोज रहे हैं,
तो हमारे हिसाब से आपके लिए हीरो करिज्मा xmr बेटर रहेगी यामाहा mt-15 से इसमें कोई संदेह नहीं है| क्योंकि जिस प्रकार से हीरो करिज्मा में फीचर दिए गए हैं|और उसके हिसाब से जो प्राइस रखा गया है, वह और बाइकों से बहुत ही ज्यादा कम है,
Bikepointminturahul Review
जितने में आपको एक से 160 सीसी की बाइक के अन्य कंपनियां देती हैं|उतने ही प्राइस में हीरो कंपनी आपको 210 सीसी की बाइक प्रदान करती है,आपको कौन सी बाइक अच्छी लगती है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमें जितना बाइकों के बारे में जानकारी थी,आपके साथ शेयर की हमारा प्रयास है कि हम आपको इसी प्रकार पोस्ट आपके लिए लिखते रहें जिससे आपको बाइकों के बारे में जानकारी हो सके और आप अपने लिए एक अच्छी बाइक खरीद पाए धन्यवाद,
1 thought on “New Hero Karizma xmr vs Yamaha mt15 Which of the two will save you money”