India Top 5 Electric Scooters Feature and Price in Hindi

अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो मैं आपके लिए लेकर आये हैं India top 5 Electric Scooters Feature and price 2023 in Hindi इन सभी स्कूटर का फुल रिव्यू आपके लिए हिन्दी में उपलब्ध है

  • तो आइये जानते हैं है कि कौन है इंडिया का टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर

best electric scooter

1.Ola S1 Features and Specifications-

अभी तक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर मे ओला S1 टॉप पे है इसमें आपको टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड दिए गए हैं. साथ ही इसमें मूवओएस 3 सॉफ्टवेयर, हिल होल्ड, विभिन्न प्रोफाइल, वेकेशन मोड के साथ और भी बहुत कुछ नया है.इसमें आपको 4.5kW के आउटपुट के लिए हब माउंटेड मोटर के साथ एक छोटा 2.5kWh बैटरी दिया गया है, जिससे इसे लगभग 101 किमी की रेंज मिलती है, जबकि इसका टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. एक साधारण चार्जर से फुल चार्ज होने में इस स्कूटर को 4.5 घंटे का समय लगता है Two Healmet Space Boot
0 to 40 की स्पीड केवल 3 सेकंड में

ola-electric-scooter
0 to 60 की स्पीड केवल 5 सेकंड में
टॉप स्पीड : 115 kmph
फुल चार्ज पर : 181 किलोमीटर तक चलेगी
3 मोड : नार्मल ~ सपोर्ट ~ हाइपर
8.5 KW पॉवर वाला मोटर
3.92 kwh बैटरी कैपेसिटी
6 घंटे में फूल चार्ज घर पर 750 वाट Portable Charger
50% Charge केवल 18 मिनट में : ओला हाइपरचार्जर से
रिवर्स मोड भी आपको मिल जाता है और अगर इस स्कूटर की प्राइस की बात करे तो यहा आपको 99.999 रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस मे मिल जाता है
इस स्कूटर के कलर की बात करे तो 5 कलर आप्शन भी मिलते हैं
Red
Blue
Yellow
Black
White

Ather 450X-

  • टॉप टू पे है इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X जिसमें आपको एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। अथर 450X में 2.9kwh बैटरी पावर दिया है।
  • इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है।
  • कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है।
  • इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और
  • राइड मोड में 75 किमी तक चलता है।

Ather 450X-

  • इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है,
  • जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा।इसमे आपको 2 कलर आप्शन मिलता है मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर उपलब्ध है
    रिवर्स मोड मिलता है
  • यदि आपने अथर 450एक्स इलेक्ट्रिक को ढलान पर खड़ा किया है तो आप रिवर्स मोड यूज़ करके पैर के सहारे उसे आसानी से पीछे कर सकते है
    0 – 80% चार्ज केवल 3 घंटे 35 min के अंदर
    चार्जिंग की स्टेटस मोबाइल पर देखें Ather app से
    फुल चार्ज होने पर आटोमेटिक cut-off & surge भी आपको मिलता है

TVS iQUBE Electric Scooter-

कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग करने पर 140 किमी की सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसी कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, चार्जर, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, कई ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस, और बहुत कुछ मिलेगा।

TVS iQUBE Electric Scooter

Power – 4,400 KW
फुल चार्ज टाइम – 5 Hrs
भार उठाने की क्षमता – 130 kg
Riding Range – 75 Km In EcoMode
Top Speed – 78 Kmph
Battery capacity – 2.25 kWh
इस स्कूटर मे आपको चार नए अल्ट्रा-प्रीमियम कलर विकल्पों में उपलब्ध है और यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है जिसमें दो हेलमेट आराम से रखे जा सकते हैं।
स्कूटर का बेस और S वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किमी रेंज देता है। वहीं टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। TVS iQube S के साथ 950W और 650W क्षमता वाले प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ ऑफ-बोर्ड चार्जर और 3 घंटे और 4.5 घंटे के चार्जिंग टाइम ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) के बेस मॉडल की कीमत 98,564 रुपये (ऑन-रोड,) है

Bajaj Chetak-

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 95 किलोमीटर तक का रेंज देती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बिना रुके 95 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। हालांकि, इको मोड में इस में 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है।इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें City और Sport शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है। ये भी पढ़े-Best 150cc bike in india with best mileage bike

Bajaj Chetak
Power – 4,080 W
Battery charging time – 5 घंटे
Transmission – Automatic
Riding Range – 85-95 Km
Top Speed – 70 Kmph
बैटरी की क्षमता – 3 kWh
बैटरी के प्रकार – Lithium Ion
ब्रेक – ड्रम + डिस्क
इसमे आपको 6 कलर आप्शन देखने को मिलता है
Citrus Rush,Cyber White,Brooklyn Black,Hazelnut,Indigo Metallic,Velluto Russo
अगर इस स्कूटर की प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग 1,54,189 रुपये ex showroom तक मिलेगा

Hero Electric Photon Scooter

अगर इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात की करे तो इसमें आपको 1.87 kWh की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है। और इस बैटरी के साथ ही 1200 W की पावर वाली बीएलडीसी मोटर भी इसमें लगाई गई है। कंपनी के अनुसार, नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक सिर्फ 5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है। और इस बैटरी पर कंपनी आपको 3 साल तक की वारंटी भी दे रही है। ये भी पढ़े-Hero vida electric scooter Feature and Price 2023

Hero Electric Photon
अब अगर Hero Electric Photon की रेंज और स्पीड की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर ये हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन आपको 108 किमी तक की रेंज देता है। और इस रेंज के साथ ही कंपनी 45 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड मिलती है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
अब अगर इस ई- स्कूटर के ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात की जाए तो हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन में आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम

कंपनी द्वारा दिया गया है। जिसमें इसके फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको दिया गया है। इसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है। और

वहीं, सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और इसके रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को कंपनी द्वारा दिया गया है। इसमें डिजिटल क्लॉक, पास स्विच,एंटी थेफ्ट अलार्म,

डीआरएलएस, ईबीएस,डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, रिमोट स्टार्ट, बैटरी स्पाइपिंग जैसे फीचर्स आपको दिए हैं। इस स्कूटर की प्राइस की बात करे तो यहा आपको Rs.86,391 (ex showroom) मे मिल जाती है यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके बताये

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च