Hyundai i20 Sportz New Update 2024 Price Maileage Feature Full Detail In Hindi हुंडई कंपनी की हॅचबेक कर देखने पर काफी छोटी लगती है लेकिन इसमें आपको पांच सेटिंग व्यवस्था पांच डोर दो रो के साथ मिलते हैं छोटी फैमिली के लिए और सिटी के लिए काफी बेहतर कार है |
मॉडल और डिजाइन भी काफी बेहतर बनाया गया है अच्छी खासी माइलेज मिल जाती है इसकी प्राइस बहुत ज्यादा नहीं देखने को मिलेगी इस कार में 2024 में नया अपडेट हुआ है जो कि मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं तो बन रहे हमारी इस पोस्ट के साथ जिससे कि आपको इस कार के नई अपडेट के बारे में जानकारी दे पाए तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं और बताते हैं आपको नई अपडेट के बारे में
Hyundai i20 Sportz New Update 2024 Price Maileage Feature Full Detail In Hindi
तो शुरुआत करते हैं इस कर के पूरी डिटेल के बारे में तो सबसे पहले इसके प्राइस की बात कर लेते हैं जो कि इसकी प्राइस 2024 में 832900 एक्स शोरूम प्राइस है राज्य के अनुसार प्राइस में चेंज देखने को मिल सकता है |
Hyundai i20 Sportz Top speed & Maileage
पेट्रोल वर्जन हुंडई i20 के अगर माइलेज की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल वर्जन में 20 प्लस माइलेज देखने को मिलेगी वहीं अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 160 की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी |इंजन डिटेल की बात करें तो ,
1197cc, 1.2L Kappa Petrol with Dual VTVT Engine लगाया गया है जो की Maximum Power 83 HP @ 6000 rpm-Maximum Torque-114 Nm @ 4200 rpm जनरेट करता है |इस इंजन की परफॉर्मेंस बहुत ही ज्यादा अच्छी नहीं रहने वाली है चलने पर आपको महसूस होगा लेकिन उसी हिसाब से कंपनी पैसे भी तो लेती है मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ पांच स्पीड गियर देखने को मिल जाएंगे ,
Hyundai i20 Sportz Feature
इस कर के अगर फीचर की बात करें तो इसमें आपको Anti-lock Braking System with EBD, Driver & Passenger Airbags, Reverse Parking Sensors, Front Projector Fog Lamps, Central locking (Door & Tailgate), Smart Pedal, Speed Sensing Auto Door Lock, Clutch Lock, Speed Alert System,
Parametric Jewel Pattern Grille, Tachometer & Tripmeter, Gear Shift Indicator, Door & Tailgate Ajar Warning, Steering Wheel with Audio & Bluetooth Controls, i-Blue (Audio Remote Application), Power Windows,
Electric Fuel Gate Open, Battery Saver, Rear Camera with Display on Infotainment, Emergency Stop Signal, Side Sill Garnish with i20 Branding, R16 Styled Steel Wheel, Digital Cluster with TFT Multi Information Display (MID),
Hyundai i20 Sportz Specs
Parking Sensor Display, 20.32 cm Touchscreen Infotainment System, Voice Recognition, Apple CarPlay, Android Auto. जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 351 लीटर का बूट स्पेस
37 लीटर का फ्यूल टैंक Overall Length 3995 mm, Width-1775 mm Height-1505 mm,Wheelbase-2580 mm,Ground Clearance-170 mm स्पेसिफिकेशन दिया गया है |