आपको अगर कहने वाला माइलेज नहीं मिलने वाला माइलेज चाहिए तो आपके लिए हीरो कंपनी की hf deluxe |New Update के साथ मार्केट में आ गई है जिसमें आपको बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ एक रीसेल वैल्यू वाली बाइक मिलती है,
- रीसेल वैल्यू का मतलब जिस प्राइस में आप बाइक को खरीदते हैं अगर साल 2 साल बाद उस बाइक को बेचेंगे तो उसका प्राइस लगभग थोड़ा बहुत कम होकर उतना ही मिलता है इसको बोलते हैं रीसेल वैल्यू बाइक कुछ बाईके ऐसी होती हैं,
- जिनको आप खरीद लेंगे लेकिन जब बेचना होगा तो कोई खरीदने के लिए तैयार नहीं होता है फिर आप को कबाड़ में ही बेचना पड़ता है लेकिन हीरो की कुछ बाई के ऐसी हैं जिनकी रीसेल वैल्यू मार्केट बहुत ही अच्छी है,
hf deluxe |New Update Colour
- 100 सीसी इंजन में आपको जबरदस्त पिक अप अच्छी खासी टॉप स्पीड और सबसे खास बात इस बाइक में जो न्यू अपडेट में आया है वह है इसका कलर अब यह बाइक आपको पूरी तरह से ब्लैक मिलेगी,
- जिसकी वजह से इस बाइक का लुक और भी बेहतरीन हो गया है आइए जानते हैं इसके न्यू प्राइस और न्यू फीचर कलर जैसे अपडेट के बारे में जिससे कि आपको इस बाइक को खरीदते समय सारे फीचर और प्राइस पहले से पता हो और आप एक अच्छी बाइक खरीदने में सफल हो तो आइए शुरू करते हैं
hf deluxe |New Update अगर माइलेज चाहिए तो ले यह बाइक
माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको 65 से 70 की माइलेज मिल जाती है और अगर आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाइक ले रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट साबित होगी क्योंकि मैंने पहले ही बताया है,
यह भी पढ़ें-TVS XL100 Comfort Bs7 2023
- कि इस बाइक की रियल वैल्यू भीजबरदस्त है अगर शौक के लिए ले रहे हैं तो हो सकता है आपके लिए बेस्ट ना हो क्योंकि इसमें कुछ खास फीचर नहीं मिलते हैं बहुत ज्यादा तेज भागती नहीं है स्पोर्टी लुक नहीं है ,
- जिसकी वजह से जो लोग शौक के लिए बाइक लेना चाहते हैं उनको यह बाइक पसंद नहीं आएगी लेकिन अगर आप कम बजट में अच्छा खासा माइलेज ढूंढ रहे हैं तो इस बाइक में आपको मिल जाएगा
Deluxe 100cc Feature 2023
फीचर के लिए इस बाइक में आपको मिलता है Long Seat लॉन्ग सीट मिलने से अगर आपका छोटा परिवार है तो एक ही बाइक पर आप पूरे परिवार के साथ बाइक का लुफ्त ले सकते हैं लंबी सीट होने का एक यह भी फायदा है,
- High-Tensile Double Cradle Frame for Longer Life, Programmed Fi, xSens Advantage, Maintenance Free Battery, ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आपको आईबीएस ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है,
- जो कि इस प्रकार है (IBS) Integrated Braking System इसमें आपको सारे मीटर एनालॉग में मिलेंगे इस बाइक का वजन है 112 किलोग्राम फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो 9.6 litres मिलता है
Engine Detail & Top Speed
इंजन के लिए इस बाइक में आपको मिलता है 97.2cc, Air-Cooled, 4-Stroke, Single Cylinder, OHC जोकि कम सीसी में बेहतर पिकअप बेहतर माइलेज प्रदान करता है अपने कस्टमर को जिसकी वजह से यह बाइक काफी फेमस है,
यह भी पढ़ें-Hero Splendor Plus XTEC VS Hero Splendor Plus 2023:कौन सी खरीदें
- फ्यूल सिस्टम के लिए इस बाइक में आपको मिलता है Advanced Programmed Fuel Injection इस इंजन को Air Cooled टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार किया गया है पावर की बात करें तो Power-7.91 HP @ 8000 rpm – Torque 8.05 Nm @ 6000 rpm जनरेट करता है ,
- बोर 50.0 mm Stroke-49.5 mm मिलता है टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक में आपको 87 से 90 तक की टॉप स्पीड मिलती है,
- बाकी आपके ऊपर है आप बाइक जैसा चलाएंगे उस हिसाब से इसका माइलेज और टॉप स्पीड और गाड़ी की रीसेल वैल्यू मिलेगी भी और बनी भी रहेगी जैसा बाइक का रखरखाव होगा वैसे ही आपको यह बाइक सारी सेवाएं देगी
Price & Colour
प्राइस की बात करें तो इस बाइक में आपको HF Deluxe All Black Edition price Rs 66,438 ex-showroom in 2023 मिलता है इस बाइक के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो on rode price is Rs 76,470 लगभग में मिल जाती है,
- कलर ऑप्शन के लिए आपको न्यू अपडेट में यह बाइक पूरी तरह से ब्लैक एडिशन है जिससे इस बाइक का लुक और भी ज्यादा जबरदस्त हो गया है बाइक देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखती है और लोगों को पसंद आ रही है ,
- यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं