Hero vida electric scooter Feature and Price 2023

सबके दिलों पे राज करने वाली कंपनी हीरो ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर January 2023 मे लांच कर दिया है

जिसका नाम Hero vida electric scooter Feature and Price 2023है

  • ओला, ऐथर, बजाज, टीवीएस को कड़ी टक्कर देगा जिसको कंपनी ने दो मॉडल मे पेश किया है
  • 1.Hero v1 pro और Hero v1 Plus जो कि नए फीचर के साथ आता है
  • इसमे आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के
  • साथ ही क्रूज कंट्रोल, एसओएस अलर्ट, टू-वे थ्रोटल और कीलेस कंट्रोल्स समेत कई अन्य फीचर हैं।
  • वीडा वी1 सीरीज के ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आते हैं
  • तो आइये जानते हैं कि क्या प्राइस है कौन कौन से फीचर कितने कलर मे मिलेगा

Hero vida electric scooter

Battery pack and charjing time-

  • दोनों ही स्कूटर मे बैटरी को बाहर निकालकर चार्ज किया जा सकता है
  • हालाँकि एक बैटरी से भी आप इस स्कूटर को चला सकते है और दूसरी बैटरी को चार्जिंग पर लगाकर रख सकते है
  • लेकिन एक बैटरी से चलाने पर स्कूटर की रेंज कम मिलेगी जो रिमूवेबल बैटरी है
  • हीरो विदा वी 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 6 से 7 घंटे का समय लगता है
  • कम्पनी ने फास्ट चार्जिंग के लिए 3.3 किलोवाट के फ़ास्ट चार्जर भी इनस्टॉल किये गया है

यह भी पढ़े-Simple ONE ELectric Scooter

  • फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर हीरो विदा वी1 की बैटरी को 75 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है
  • हीरो विदा v1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूजर तीन तरीको से चार्ज कर सकते है
  • डायरेक्ट स्कूटर के चार्जिंग पोर्ट के जरिये बैटरी को
  • बाहर निकालकर किसी भी 5A सॉकेट में चार्जर लगाकर 3.3 किलोवाट के फ़ास्ट चार्जर के द्वारा चार्ज किया जा सकता है
  • औेर अगर माइलेज की बात करे तो
  • Hero v1 pro
  • यहा स्कूटर सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 165 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।
  • Vida V1 Plus की रेंज की बात करे तो यहा आपको फुल चार्जिंग में 143 km की माइलेज देता है
  • इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 3. 2 सेकंड मे आपको 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देगा

Hero electric scooter Vida V1 Pro and Vida V1 Plus features-

  • हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आपको दोनों मॉडल मे नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन,
  • लो बैटरी इंडिकेटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, कॉल/एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड असिस्टेंस, जियो-फेंसिंग,
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल।इसके अलावा इसमें एडिशनल फीचर्स भी दिए गए है
  • जैसे – डॉक्यूमेंट स्टोरेज , पार्किंग असिस्टेंस, इमरजेंसी अलर्ट,
  • फॉलो मी हेडलैम्प, राइडिंग मोड – इको | राइड | स्पोर्ट |
  • कस्टम, वीडा क्लाउड, 4जी कनेक्टिविटी, ट्रैक माई
  • बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन, एसओएस अलर्ट और बटन।
  • जैसी अनेक फीचर की सुविधा मिलती है दोनों मॉडल में
  • आपको 26 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है जिसमे आप सामान या हेलमेट रखने की सुविधा दी गई हैं।
  • विदा वी 1 प्लस में आपको 3 राइडिंग मोड दिए गए है
    इको मोड (eco mode)
    राइड मोड (ride mode)
    स्पोर्ट्स मोड (sports mode)
    विदा वी 1 pro मॉडल में इन 3 राइडिंग मोड के अलावा एक
  • अतिरिक्त कस्टम मोड दिया गया है जिसमे यूजर अपने अनुसार राइडिंग के लिए कॉम्बिनेशन सेट कर सकता है

Vida V1 Pro and Vida V1 Plus Price AND Coluor-

  • हीरो विडा वी 1 प्लस तीन कलर ऑप्शन –
    मैट व्हाइट
    मैट स्पोर्ट्स रेड
    ग्लॉस ब्लैक
    कलर मिलते है। वहीं अगर हम दूसरी मॉडल प्रो की कलर की बात करे तो
  • इसमे आपको चार कलर ऑप्शन मिलते हैं मैट व्हाइट,
    मैट स्पोर्ट्स रेड,
    ग्लॉस ब्लैक
    मैट एब्राक्स ऑरेंज
    कलर मिलते हैं
    और अगर प्राइस की बात करे तो यहा आपको दोनों मॉडल
    V1 Plus
    Rs.1,28,000
    V1 Pro
    Rs.1,39,000
    ऑफ़र के हिसाब से प्राइस मे बदलाव हो सकता है

1 thought on “Hero vida electric scooter Feature and Price 2023”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च