अगर आप कम कीमत मे माइलेज और साथ में पिकअप भी अच्छा हो ऐसी बाइक खोज रहे हैं तो आपके लिए बजाज कम्पनी Bajaj Platina 110cc ABS feature and Price in Hindi टेक्नोलॉजी के साथ लांच कर दिया है इसमे आपको कम प्राइस अच्छा माइलेज अच्छा पिकअप और बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे
- बजाज की नई प्लेटिना 110 एबीएस को चार कलर ऑप्शन के साथ ही डिजाइन को
- युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है प्राइस की बात करे तो यहा आपको 72,224 एक्स शोरूम प्राइस मे आपको मिल जायगी
- आइए जानते हैं इंजन और फीचर के बारे मे इतने कम प्राइस मे आपको कौन कौन से फीचर मिलते हैं
BAJAJ Platina 110 Featuer-
- इसमे आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है
प्लैटिना 110 एबीएस को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है. - बाइक में LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, 17 इंच के व्हील दिए गए हैं. बाइक में
- जबरदस्त कैपेसिटी के साथ 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया
- हैटेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क देखने को मिलता है. बाइक के पिछले हिस्से यानी रियर पार्ट में
- दो स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्वर लगा है. इसमें सिंगल चैनल ABS एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. बाइक के
- अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक लगा है और पिछला हिस्सा ड्रम ब्रेक लगा है
- यह 110cc मॉडल में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की
- सुविधा देने वाली पहली और एकमात्र बाइक बन गई है। इस बाइक को ज्यादातर
- ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं और जिनको 40 से 50 की स्पीड से चलना है और 50 se 100 kmpl तक डेली चलना है
Engine And Maileage-
- बाइक का इंजन सिंगल सिलेंडर के साथ ही 115.45cc क्षमता का दिया गया है.
- इसका इंजन एयर कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड है. इंजन की खासियत है कि
- यह 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर जेनरेट करता है.इंजन 115.45 सीसी का 4-Stroke, DTS-i, Single Cylinder
पॉवर : 8.6 PS की पॉवर
टर्क : 9.81 Nm की
स्टार्ट सिस्टम : किक स्टार्ट + सेल्फ स्टार्ट
अगर आप इस बाइक को eco mode यानि बाइक को बिना - रफ राइडिंग के 30 से 40 kmph की स्पीड पर चलाते है
- तो 90+ KMPL तक की आप माइलेज प्राप्त कर सकते हैं |(बदलाव संभव हो सकते हैं)
ABS Breking system AND Colour-
- बजाज प्लैटिना 110 ABS के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसके लुक और पैसा वसूल बनाते हैं
- . 90 किमी/घंटा टॉप स्पीड वाली से मोटरसाइकिल हेलोजन हेडलैंप्स के साथ आती है
- जिसे एलईडी डीआरएल से जोड़ा गया है. ABS का मतलब होता है
यह भी पढ़े-Best Mileage Bikes
- एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जिसमें अगर आप आगे की ब्रेक लगाएंगे तो पीछे की भी ब्रेक लगेगी और
- अगर पीछे की लगाएंगे तो साथ में आगे की भी लगेगी इससे होता क्या है कि
- गाड़ी तुरंत जाम नहीं होगी जिससे गाड़ी पलटने से बचेगी बजाज ऑटो ने
- सड़कों पर होने वाली सभी दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे
- ABS के रूप में तैयार किया है क्युकी सड़क पे होने वाली
- दुर्घटनाओं में 45 फीसदी बाइक सवार होते हैं इसकी वजह है
- खराब ब्रेकिंग सिस्टम इसलिए बजाज कंपनी ने अब 110cc मे भी ABS सिस्टम दे रही है
- जिससे कि रोड पे होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके
- इस बाइक में आपको चार कलर ऑप्शन मिलते हैं जो कि इस प्रकार है एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में लॉन्च किया गया है.