Hero Super Splendor 125cc Vs Tvs Raider 125cc 2023 में बेहतर कौन

Hero Super Splendor 125cc Vs Tvs Raider 125cc 2023 में बेहतर कौन

Hero Super Splendor 125cc Vs Tvs Raider 125cc 2023 में बेहतर कौन अगर आप 125 की बाइक खरीदने की सोच रहे है और यह सोच रहे है की Tvsऔर Hero में कौन सी ले तो यह पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है इसमें आपको Hero Super Splendor 125cc Vs Tvs Raider 125cc 2023 में बेहतर कौन है

क्या इन दोनों मे सेम फीचर है या दोनों का प्राइस क्या होगा आपके बजट में कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी तो आइए जानते है Tvs या Hero

Hero Super Splendor 125cc Vs Tvs Raider 125cc 2023 में बेहतर कौन
Tvs Raider 125cc VS Hero Super Splendor Feature

1.

Hero Super Splendor Xtec Feature

बात करते है पहले सुपर स्प्लेंडर की तो इसमें आपको LED हेलाइट

और एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) को शामिल किया है.

जिसे हाई और लो बीम के बीच सेप्रेट किया गया है.

इसके अलावा, सिंगल-पीस सीट, ग्रैब रेल, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और

सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है, उनमें से एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और

फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है. सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में एक

नया एलसीडी दिया गया है जिसे आपके स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते है और

मिस्ड कॉल/एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ विभिन्न रीडआउट के बारे में

जानकारी मिलती है. इस इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप

मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट और माइलेज इत्यादि शामिल हैं,

इसके अलावा एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

TVS Raider Feature

टीवीएस रेडर 125 में 5 इंच का कलर का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है,

जो कि इस सेगमेंट की बाइक में पहली बार ऐसा किया गया है।

इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइडिंग एनालिटिक्स,

वॉयस और नैविगेशन असिस्ट, राइड रिपोर्ट्स और इमेज ट्रांसफर समेत कई और खूबियां हैं।

इस नेकेड स्ट्रीट स्टाइल की बाइके बारे में कंपनी का दावा है कि

यह हाई परफॉर्मेंस इंजन, बेस्ट इन क्लास ऐक्सेलेरेशन और लेटेस्ट और

स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इस बाइक में अंडर सीट स्टोरेज,

हेलमेट रिमाइंडर और यूएसवी चार्जर जैसी खास बात भी हैं।

Hero Super splendor Xtec Engine And Maileage

नए सुपर स्प्लेंडर में एक अपडेटेड ओबीडी 2 के अनुसार 124.0 सीसी का

सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का

टॉर्क जेनरेट करता है. इसमे आपको पांच-स्पीड गियरबॉक्स आपको मिलेगा

इस बाइक के अगर माइलेज की बात करे तो यहा आपको 68 किलोमीटर प्रतिलीटर

तक का माइलेज देगी. इसके अलावा बाइक में दी

जाने वाली i3S टेक्नोलॉजी बाइक के माइलेज को और बेहतर बनाने में काफी मदद करता है.

TVS Raider 125cc Engine AND Maileage

टीवीएस रेडर 125 में 124.8cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड 3V इंजन लगा है,

जो कि 7,500rpm पर 11.4bhp तक की

पावर 6,000rpm पर 11.2Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

5 स्पीड गियरबॉक्स तैयार किया गया है इस कम्यूटर

बाइक में Power और Eco जैसे 2 राइडिंग मोड दिए गए हैं।

टीवीएस रेडर की टॉप स्पीड 99kmph तक की है

और इसे 0-60kmph तक की स्पीड पकड़ने में बस 5.9 सेकेंड्स का समय लगता है।

इस बाइक के अगर माइलेज की बात करे तो यहा आपको लगभग 60 से 65 तक कि माइलेज दे सकती है

Raider vs Super splendor Price

TVS Raider 125 के टॉप मॉडल की प्राइस की बात करे तो यहा

आपको 1,15438 के on rode price के साथ मिल जाएगी- यह भी पढ़ेNew Hero super Splendor xtec 125 bs7 Launch
वही अगर हम Hero Super Splendor Xtec Disc के प्राइस की

बात करे तो यहा आपको Rs. 1,00,651 तक मिलेगी लेकिन tvs Raider से इसकी प्राइस काफी कम है

1 thought on “Hero Super Splendor 125cc Vs Tvs Raider 125cc 2023 में बेहतर कौन”

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च