Chetak Electric scooter

  • हेल्लो दोस्तों आप लोगों की बहुत प्रतीक्षा के बाद अखिर कार बजाज ने अपना Chetak Electric scooter को एक ​बार फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्कूटर दो वेरियंट अर्बन और प्रीमियम में लॉन्च किया गया है, आज हम आपको बतायेंगे क्या प्राइस रहने वाली है कौन कौन से features आपको मिलेंगे कितने कलर मे मिलेगा

Bajaj Chetak Electric scooter

Modal and price-

  • इस स्कूटर मे आपको दो मॉडल देखने को मिलता है उसी के हिसाब से इसका प्राइस रखा गया है
  • अर्बन मॉडल की कीमत 1 लाख रुपए है, जिसमें ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं डिस्क ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपए है

यह भी पढ़े-Petrol Bike VS Electric Bike

Battery-power and charjing-

  • इस स्कूटर की 3kWh की बैटरी होती है, जो 4.8kW क्षमता की पावर देता है.
  • यह मोटर 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है
  • सिंगल चार्ज में इको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है
  • 5 एम्पियर सॉकेट के जरिए इस स्कूटर को 5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं. 1 घंटे में ये 25 परसेंट तक चार्ज हो जाती है

Features and colors-

  • इस स्कूटर में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसमें बैटरी रेंज और रियल-टाइम बैटरी इंडिकेटर सहित अन्य जानकारी मिलती है।
  • एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं,
  • जो कि इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं। इस स्कूटर में 12-इंच के अलॉय wheels दिए गए हैं।
    बजाज चेतक में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) दिए गए हैं।
  • कंपनी के अनुसार फुल चार्ज पर इको मोड में यह स्कूटर 95 किलोमीटर से अधिक और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने में सक्षम है। और कलर की बात करे तो यहा चार आकर्षक रंगों – इंडिगो मेटैलिक, वेलुट्टो रोसो, ब्रुकलिन ब्लैक और हेजलनट में उपलब्ध है

बजाज चेतक स्पेसिफिकेशन्स-

  • जहां तक सस्पेंशन की बात है तो इलेक्ट्रिक चेतक के फ्रंट में सिंगल-साइडेड टेलिस्कोपिक सेटअप दिया गया है। वहीं, रियर में सिंगल-साइडेड स्प्रिंग सेटअप दिया गया है। अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, राइडर की सेफ्टी के लिए स्कूटर में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर CBS दिया गया है। स्कूटर में 12 इंच के एलॉय वीइल्स दिए गए हैं।
  1. बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक बाइकें
  2. रेंज95 km/charge
  3. मोटर पावर4080 w
  4. मोटर प्रकारBLDC
  5. चार्जिंग टाइप5 Hours
  6. मैक्स टार्क16.2 Nm @ 1400 rpm
  7. फ्रंट ब्रेकडिस्क
  8. रियर ब्रेकड्रम

Leave a Comment

बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च
बजाज कंपनी की यही पल्सर जो की पल्सर ब्रांड को आगे बढ़ाई हैहर युवा को आएगी पसंद 60 प्लस माइलेज के साथ 125cc बाइक का धमाकाबजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया लुक 2024 मेंहंटर 350 की आई नई कलर स्कीम युवाओं को आएगी बहुत ज्यादा पसंदयामाहा की नई बाइक r3 हुई लॉन्च