Bajaj Platina 110cc ABS Feature Update 2023
बजाज कंपनी की Bajaj Platina 110cc ABS Feature Update 2023 कंपनी की एसी बाइक है जिसके कारण भारत में आज मिडिल क्लास लोगों के पास बाइक उपलब्ध हो पाई है इसका एक बड़ा कारण भी है जो कि इसके प्राइस और माइलेज की है बाइक तो आप कोई भी खरीद सकते हैं
लेकिन जब उसमें पेट्रोल डलवाने की बात होती है तो लोग पीछे हट जाते हैं ऐसे में बजाज की प्लैटिना आपको बेहतर माइलेज देती है जिसके कारण यह काफी चर्चा में रही है इसी के चलते कंपनी ने इसमें कुछ नए अपडेट किए हैं जैसे कि कंपनी ने 110cc में अब एबीएस सिस्टम दे रही है
ABS System-(एबीएस क्या होता है)
यह एबीएस (Anti-Lock Braking System)सिस्टम सेफ्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस फीचर को देने का मतलब कंपनी का केवल यही है कि अपने कस्टमर की सेफ्टी को अच्छी तरह से समझती है- यह भी पढ़ें-Hero HF Deluxe 100cc New Model 2023
यह एबीएस सिस्टम रोड पर होने वाले एक्सीडेंट से आपको बचाएगा ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि अगर आप रोड पर बाइक लेकर चल रहे हैं फिर अचानक से रोड पर गड्ढा या आवारा पशु के आ जाने से आप हड़बड़ाहट में ब्रेक लगाते हैं
जिसके कारण आपकी बाइक पलट जाती है या पलट जाने का खतरा बना रहता है ऐसे में बजाज कंपनी ने अपनी बजाज प्लैटिना 110cc को एबीएस सिस्टम प्रदान किया है
यह सिस्टम जब भी आप अचानक ब्रेक लगाएंगे तो यह आपके हिसाब से ब्रेक ना लगाकर अपने हिसाब से ब्रेक लगाएगा इससे यह होगा कि आपकी बाइक की ब्रेक तुरंत जाम नहीं होगी जिससे कि बाइक पलटने का खतरा कम हो जाएगा और
आप सुरक्षित घर पहुंचेंगे तो है ना कमाल का फीचर हर आदमी यह नहीं जानता है कि कौन सी ब्रेक कब लगानी चाहिए जिसके चलते आए दिन रोड पर एक्सीडेंट हुए रहते हैं ऐसे में एबीएस सिस्टम आपकी और आपके बाइक की सेफ्टी को बरकरार रखेगा
Platina Price
बजाज प्लैटिना 110cc एबीएस के प्राइस की बात करें तो यह आपको लगभग 72224 एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है वहीं अगर इस बाइक के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह आपको लगभग Bajaj Platina 110 ABS on road price is Rs 83,129 में मिल जाएगी
सिटी के हिसाब से इस प्राइस में आपको अंतर देखने को मिलेगा वह भी थोड़ा बहुत बहुत ज्यादा नहीं अंतर नहीं मिलेगा
इस बाइक के माइलेज की बात करें तो अगर आप सही से ड्राइविंग करते हैं तो आपको इसमें 65 से 70 तक की माइलेज आराम से मिल जाएगी