इलेक्ट्रिक बाजर मे मारी इंट्री होंडा ने किया बड़ा खुलासा लेकर आएगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa electric scooter Feature price जाने कब होगा लांच
इस साल भारत में कई टू-व्हीलर कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च किए, जो कि अपने लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज की वजह से खूब बिक रही है।
ऐसे में कई पॉपुलर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल में एंट्री करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस साल आने वाले 4 महीनों में Hero Motocorp , Yamaha के साथ ही होंडा जैसी बड़ी कंपनियां
अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। आने वाले कुछ महीनों के दौरान होंडा अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। हालांकि-ये भी पढ़े-इलेक्ट्रिक स्कूटर और महंगी कारों के जैसे फीचर से युक्त लॉन्च Honda Activa 6g H smart key features and price
इस बारे में कंपनी ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
ऐसे में कंपनी होंडा एक्टिवा में अच्छी बैटरी रेंज के साथ ही अच्छी स्पीड की संभावना है,
क्योंकि इसका मुकाबला TVS iQube Electric, Simple Energy One, Ather 450X और Bounce Infinity E1 से होगा.
आने वाले दिनों में इसको लेकर अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं. कंपनियों की अच्छी रेंज वाले स्कूटर को टार्गेट करना है।
Honda Electric Activa feature
बिल्कुल नया स्कूटर होगा जिसका डिजाइन एकदम आधुनिक और शानदार होगा.
साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप,
पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी-थेफ्ट वार्निंग, फास्ट चार्जिंग,
इको और पावर राइडिंग मोड और अच्छी स्टोरेज स्पेस जैसी जबरदस्त फीचर शामिल होंगी.
मोटर 1000 वाट
बैटरी लिथियम-आयन
सामान्य चार्जिंग समय- 8 घंटे
फास्ट चार्जिंग समय- 1 से 2 घंटे
शीर्ष गति- 75km/h
न्यूनतम 100 KM
इस स्कूटर की प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग आनरोड प्राइस 1,21,935 तक हो सकती है
कुछ जरूरी ईवी स्पेसिफिक बदलावों के अलावा स्कूटर काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही रह सकता है
एक्टिवा इलेक्ट्रिक में फिक्स्ड बैटरी सेटअप हो सकता है
एक्टिवा इलेक्ट्रिक की रेंज काफी सामान्य होने की संभावना है
खास तौर पर अगर इसकी हीरो विडा वी1 प्रो से तुलना करेंगे तब, जिसकी रेंज 165 किमी है. इसकी कीमत मौजूदा पेट्रोल एक्टिवा से थोड़ी ज्यादा होगी
2 thoughts on “होंडा करेगी लॉन्च अपना Activa electric scooter Feature And Price जाने कब होगा लॉन्च”