सनराइज हैदराबाद और राजस्थान रॉयल दोनों ही टीमें जबरदस्त हैं
यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा
आईपीएल के सभी मैच को जिओ सिनेमा पर लाइव दिखाया जाएगा
हॉटस्टार की तरह इस पर कोई रिचार्ज नहीं करवाना है
अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं तो आईपीएल के सभी मैच को आप जिओसिनेमा पर देख सकते हैं
संजू सैमसंग जोस बटलर एसएसबी जैस्वाल राहुल त्रिपाठी मयंक अग्रवाल
यह तो रही बैट्समैन ओं की बात अगर बात करें बालरो की
उमरान मलिक नटराजन अकील हुसैन कुलदीप यादव एडम जंपा कार्तिक त्यागी
दोनों टीमों में बैट्समैन बॉलर एक से एक हैं जब तक अलाउंस नहीं हो जाता कि कौन खेल रहा है तब तक यह बताना मुश्किल है कि कौन जीतेगा