रॉयल एनफील्ड ने मारी सुपर मीटियोर 650 की इंट्री लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आ गई है। Royal Enfield super meteor 650 

– रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटियोर बाइक में राइडर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।

– इसमें सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेट, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स हैं।

– ब्रेकिंग की बात करें तो आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं

आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर को पैक किया गया है 

पोजिशन, प्रॉपर रेट्रो डिजाइन, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, रियर टायर के लिए फेंडर, सर्कुलर LED हेडलाइट दी गई है। 

– इसमें आपको वही 648 सीसी का पैरेलल- ट्विन ऑयल/एयर- कूल्ड इंजन मिलता है,

– जो 7250 आरपीएम पर 47 bhp का मैक्सिमम पावर – और 5650 आरपीएम पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसकी सबसे बड़ी हाईलाइट कास्ट-एल्युमिनियन स्विच क्यूब्स है – जो किसी भी रॉयल एनफील्ड की बाइक में पहली बार दिया गया है।

Super Meteor Super Meteor 650 Astral 648 cc Rs.3,48,900 Super Meteor 650 Interstellar 648 cc Rs.3,63,900

Super Meteor 650 Celestial 648 cc Rs.3,78,900