अगर आप कंफ्यूजन मे है कि पेट्रोल बाइक ले या फिर इलेक्ट्रिक बाइक तो आपकी कन्फ्यूजन दूर हो गई देखो

– बाइक पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत को देखते हुए कई कंपनियां अब इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर की बड़ी रेंज लेकर आई हैं

– इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) की मांग तेजी से बढ़ने लगी है। – इसका एक बड़ा कारण इस पर होने वाली भारी बचत है।

आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल स्कूटरों की तुलना में अधिक महंगे होते हैं – लेकिन सब्सिडी के कारण लागत कम हो गई है

– एक पेट्रोल स्कूटर कई साल तक चल सकता है – जबकि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ शायद 4 साल तक सीमित हो सकती है

पेट्रोल स्कूटर से आप बिना किसी चिंता के कहीं भी ले जा सकते हैं.  

लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक दूर ले जाने मे चार्जिंग की समस्या दिखाई देगी

– साथ ही खरीदारों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाना या चार्जिंग तक पहुंच एक बड़ी समस्या बनी हुई है

– एक पेट्रोल स्कूटर अधिक विश्वसनीय होता है और हर जगह काम करता है-यह मायने रखता है

अगर हम 5 रूपए प्रति यूनिट बिजली की दर से देखे तो इसे पूरी तरह चार्ज करने में 20 रूपए लगेंगे। अर्थात 20 रूपए में 120 KM की दूरी तय करेगा, मतलब 0.16 रूपए प्रति किलोमीटर। – 

– अगर हम 10,000 KM तय करने का खर्च देखे तो यह लगभग 25,000 रूपए होगा – जो की इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी अधिक है।

Fill in some text

– तीसरा साल पूरा होने से पहले हीं आपके पूरे पैसे वसूल हो जायेंगे।अगर आप को कम दूरी तय करनी है तो आपके लिए इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट रहेगी