Pulsar ns 200 जल्द ही लॉन्च होगी 2023 मे

नई पल्सर कुछ खास अपडेट्स के साथ आएगी. इसके ब्रेकिंग और स्टेबिलिटी को भी बेहतर बनाया जाएगा.

नई पल्सर में किया जाने वाला सबसे खास बदलाव टेलिस्कोपिक फोर्क्स में किया गया है.

Pulsar NS200 अब अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लॉन्च किया जाएगा .

इसमें 33mm USD यूनिट मिलने की उम्मीद है. इससे ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान बाइक की परफॉर्मेंस अधिक बेहतर होगी.

फीचर्स की बात करें तो 2023 Pulsar NS200 में पहले की तरह सेमी-डिजिटल कंसोल और बल्ब टाइप हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे.

एनएस200 (Pulsar NS200 Naked) में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, BS7 , DTSi इंजन मिल सकता है

इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसका इंजन 23bhp पावर और 18.3Nm टार्क जनरेट करेगा

माइलेज की बात करे तो इसमे आपको 30 से 35 तक की माइलेज मिल सकती है

प्राइस की बात करे तो यहा आपको ₹ 1.31 लाख एक्स-शोरूम प्राइस लगभग