फीचर की बात करें तो ट्रांसमिशन विकल्पों में फोर-व्हील ड्राइव उपयोग के लिए मैन्युअल रूप से संचालित ट्रांसफर के साथ जोड़े गए
दोनों विकल्पों के साथ 5-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल
– यदि इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और उंचाई 1,720mm है
– वहीं इसका व्हीलबेस 2,590mm जो कि थ्री-डोर वर्जन के मुकाबले पूरे 340mm ज्यादा है– एसयूवी के पिछले हिस्से में जो स्पेयर व्हील दिए गए हैं
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमे टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा,
– फीचर्स के तौर पर जिम्नी को दो अतिरिक्त दरवाजे और नए सिरे से डिजाइन किया गया
– रियर क्वार्टर, क ऑफ-रोड टायर्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल जैसे बहुत-से फीचर्स दिए गए हैं।
– कार के केबिन में 9.0-इंच का टचस्क्रीन, स्टीयरिंग
– जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है– जिसे 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है।– यह इंजन 6000 rpm पर 75 kW की पावर और 4000 rpm पर 130 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
– इसमे आपको लगभग 13.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।– कलर की बात करे तो इसमे आपको दो कलर देखने को मिलेगा एक स्टील ग्रे और दूसरा लेमन ग्रीन
Suzuki Jimny की प्राइस की बात करे तो यहा आपको लगभग ₹ 7.00 - 11.00 लाख अनुमानित प्राइस मे मिल सकती है