बजाज और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप युलु ने साथ मिलकर भारती बाजार में शानदार स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं

इन स्कूटरों को Miracle GR और DeX GR नाम दिया गया है।

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स फूल प्रूफ और फॉल प्रूफ हैं,इसका मतलब आगे लिखा है

 यानी इन्हें चुराना बहुत मुश्किल काम है और ये सेल्फ बैलेंस होती हैं चोरी का झंझट खत्म

इसके अलावा ओटीए यानी ओवर दी एयर सपोर्ट भी इसमें ग्राहकों को मिलेगा.

मिरेकल जीआर और डैक्स जीआर दोनों के साथ स्मार्ट डॉकलेस ईवी तकनीक दी गई है

इन दोनों स्कूटर की स्पीड की बात करे तो यहा आपको टॉप स्पीड क्रमशः 25 किमी/घंटा और 15 किमी/घंटा है

यह स्कूटर भारत की रोड को देखते हुए तैयार किया गया है

निजी क्षेत्र में आने जाने के लिए अब कोई चिंता नहीं है

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए ना तो किसी लाइसेंस और ना ही हेलमेट की जरूरत होती है